The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi Vidhansabha Election: FIR Against AAP MLA Dinesh Mohaniya for Blowing Kiss During Campaign

Delhi Election: वोटिंग से पहले AAP विधायक के खिलाफ FIR, महिला को 'फ्लाइंग किस' देने का आरोप

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में मतदान से ठीक एक दिन पहले AAP के एक और विधायक मुश्किल में फंस गए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं में उनके ख़िलाफ FIR दर्ज की है. FIR संगम विहार थाने में दर्ज की गई है. दिनेश मोहनिया दिल्ली की संगम विहार सीट से विधायक हैं. इससे पहले भी मोहनिया के ख़िलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो चुका है.

Advertisement
Delhi Vidhansabha Election FIR Against AAP MLA Dinesh Mohaniya for Blowing Kiss During Campaign
चुनाव प्रचार के दौरान दिनेश मोहनिया. (वीडियो ग्रैब)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
5 फ़रवरी 2025 (Published: 08:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. अब आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया (AAP MLA Dinesh Mohaniya) के ख़िलाफ महिला से छेड़छाड़ की FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि विधायक चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान महिला को ‘फ्लाइंग किस’ दे रहे थे. महिला ने इससे जुड़ा वीडियो भी पुलिस को सौंपा है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं में उनके ख़िलाफ FIR दर्ज की है. FIR संगम विहार थाने में दर्ज की गई है. दिनेश मोहनिया दिल्ली की संगम विहार सीट से विधायक हैं. 2020 में वह इस सीट से तीसरी बार चुनाव जीते थे. पार्टी ने चौथी बार मोहनिया को इस सीट से उतारा है. उनके खिलाफ FIR दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले दर्ज की गई है.

आजतक के मुताबिक, इससे पहले भी मोहनिया के ख़िलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो चुका है. 23 जून 2016 में उन पर महिलाओं के एक ग्रुप के साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि महिलाएं अपने इलाके में पानी की समस्या के बारे में शिकायत लेकर उनके पास आई थीं. उनके ख़िलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. मोहनिया को गिरफ्तार भी किया गया था. 2020 में विधायक को इस मामले में बरी कर दिया गया था.

इंडिया टुडे के मुताबिक, मोहनिया का विवादों से नाता रहा है. पिछले साल, उन पर अपने चुनावी क्षेत्र में सड़क किनारे फल बेचने वाले को कथित तौर पर ‘गाली’ देने के लिए केस दर्ज किया गया था. अपने बचाव में मोहनिया ने कहा था कि उन्होंने फल बेचने वाले को सिर्फ इसलिए हटने के लिए कहा था क्योंकि उसने अपनी दुकान एक बंद सीवर के सामने लगा रखी थी. इसकी वजह से दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत हो रही थी. मोहनिया ने आगे दावा किया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ऐसी और शिकायतें सामने आ सकती हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल कर क़रीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 8 फरवरी को होगा. 

वीडियो: हफ्ते में 90 घंटे काम करने के प्रस्ताव पर मोदी कैबिनेट की मंत्री ने लोकसभा में क्या जवाब दिया?

Advertisement