The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi Election Results: Slimmest Margin victory AAP and BJP

दिल्ली की वो सीटें जहां की काउंटिंग ने हर किसी की सांसें रोक दीं

Delhi Election Results: हम बात कर रहे हैं ऐसी सीटों की जहां जीत और हार का अंतर ऐसा था कि वोटों की काउंटिंग ने किसी क्रिकेट मैच के लास्ट ओवर जैसा थ्रिल पैदा कर दिया.

Advertisement
Delhi Election Results
दिल्ली की सीलमपुर सीट से BJP विधायक को 36532 मत मिले. (फोटो-इंडिया टुडे, फेसबुक)
pic
रितिका
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 09:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में 48 सीटें आईं, जबकि लगातार तीन बार से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. जीत के साथ ही BJP 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. हम और आप जब सीट की बात कर रहे हैं तो कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो आपके लिए जानने ज़रूरी हैं. 

कुछ सीटों की बात करें तो AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर रही, मगर पांच सीटें ऐसी थीं जिन्होंने AAP की टैली को बड़ा झटका दिया. हम बात कर रहे हैं ऐसी सीटों की जहां जीत और हार का अंतर ऐसा था कि वोटों की काउंटिंग ने किसी क्रिकेट मैच के लास्ट ओवर जैसा थ्रिल पैदा कर दिया. 

जीत के सबसे कम अंतर की बात करें तो संगम विहार की सीट टॉप पर है. यहां जीत-हार का फासला 344 मतों का रहा. आइए ऐसी ही पांच सीटों पर नज़र डालते हैं. 

संगम विहार विधानसभा सीट

संगम विहार विधानसभा सीट से भी BJP ने जीत दर्ज की है. भाजपा के चंदन कुमार चौधरी ने 54,049 वोट हासिल किए, जबकि AAP के दिनेश मोहनिया को 53,705 मत मिले. संगम विहार सीट पर AAP के विधायक सिर्फ 344 मतों से हार गए. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी को 15,863 वोट मिले. 

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट

भारतीय जनता पार्टी के रविकांत ने त्रिलोकपुरी सीट को मात्र 392 वोटों से जीता. उन्हें 58,217 वोट मिले. AAP की अंजना पारचा के पक्ष में 57,825 वोट पड़े. वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अमरदीप को 6,147 वोटों से संतोष करना पड़ा.

जंगपुरा विधानसभा सीट

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उनके सामने थे BJP के तरविंदर सिंह मारवाह. तरविंदर सिंह को 38,859 वोट मिले. वहीं मनीष सिसोदिया का साथ 38,184 वोटर्स ने दिया. दोनों के बीच सिर्फ 675 मतों का अंतर रहा. और खुशी बीजेपी के पाले में गई. वहीं कांग्रेस के फरहाद सूरी 7,350 वोटों के साथ इस चुनावी रेस में कुछ खास नहीं कर पाए.

तिमारपुर विधानसभा सीट

तिमारपुर सीट से भी BJP ने जीत हासिल की. पार्टी के उम्मीदवार सूर्य प्रकाश खत्री को 55,941 वोट मिले. उनके खिलाफ AAP के सुरेंद्र पाल सिंह ने मोर्चा संभाला था. जो महज 1,168 वोटों से हार गए. उनके खाते में गए 54,773 वोट. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे लोकेंद्र कल्याण सिंह. उन्हें सिर्फ 8,361 वोट मिले.

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट

राजेंद्र नगर में भी भाजपा का दबदबा रहा. BJP के उमंग बजाज ने 46,671 वोट हासिल किए और उन्हें 1,231 वोटों से जीत मिली. उन्हें AAP के दुर्गेश पाठक से कड़ी टक्कर मिली, जो 45,440 वोट हासिल करने में सफल रहे. कांग्रेस के उम्मीदवार विनीत यादव को सिर्फ 4,015 वोटों से संतोष करना पड़ा. 

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?

Advertisement