चंद्रशेखर आज़ाद बोले- बुलंदशहर में हम पर गोलियां चलीं, इस पर पुलिस ने क्या कहा?
चंद्रशेखर आज़ाद के कार्यकर्ताओं पर भी FIR हुई है.
Advertisement

चंद्रशेखर की फाइल फोटो
चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. वहीं आजाद समाज पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने और चंद्रशेखर को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है. हालांकि पुलिस ने गोलियों की बात से इनकार किया है और केवल हल्की-फुल्की झड़प होने की बात ही कही है.

चंद्रशेखर का ट्वीट
पूरा मामला क्या है?
बुलंदशहर सदर सीट पर आजाद समाज पार्टी की तरफ से मोहम्मद हाजी यामीन चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रशेखर का काफिला 25 अक्टूबर की देर रात जहां से गुजर रहा था वहां पर AIMIM प्रत्याशी दिलशाद अहमद की बैठक चल रही थी.
चंद्रशेखर का आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से उन पर फायरिंग की गई. इस संबंध में उनकी ओर से एक FIR भी लिखाई गई है जिसमें जानलेवा हमले की बात कही गई है. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हाजी यामीन का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी और उनके नेता की लोकप्रियता से भयभीत होकर षडयंत्र कर रहे हैं.
AIMIM प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने भी खुद पर हमले की FIR लिखाई है. दिलशाद की ओर से जो FIR लिखाई गई है उसमें बताया गया है कि उन पर आजाद समाज पार्टी के लोगों ने फायरिंग की है. दिलशाद अहमद का कहना है कि जब वे लोग सभा कर रहे थे तभी आजाद समाज पार्टी के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट भी की.
उनका भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फर्टे कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा इलेक्शन बढ़िया चल रहा है. हम पढ़े लिखे लोग हैं. हमारे साथ जो हुआ है उस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. हाल ही में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके पक्ष में एक वीडियो भी जारी किया था.

AIMIM प्रत्याशी बाएं और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी दाएं
पुलिस का क्या कहना है?
इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से जो बयान सामने आया है उसके मुताबिक कोई फायरिंग किसी की ओर से नहीं की गई है. हालांकि एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई है. उन्होंने बुलंदशहर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई है.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गाली-गलौज/झड़प होने की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 25, 2020
द्वारा दी गई बाइट। @dgpup
@UPGovt
@Uppolice
@PrashantK_IPS90
@adgzonemeerut
@igrangemeerut
pic.twitter.com/Q9B5topnXa