The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Amritsar Punjab Lok sabha election results 2024 Taranjit singh sandhu gurjit singh aujla

Amritsar Lok Sabha Election Results 2024: कांग्रेस कैंडिडेट गुरजीत सिंह औजला की बड़ी जीत

Amritsar Lok SabhaSeat Results: पंजाब की हॉट सीट माने जाने वाली Amritsar Lok Sabha Seat से कांग्रेस के उम्मीदवार Gurjit Singh Aujla जीत गए हैं. उन्होंने AAP के कैंडिडेट कुलदीप सिंह धालीवाल को हराया है.

Advertisement
Amritsar, Lok sabha election results, election 2024
अमृतसर लोकसभा सीट पर गुरजीत सिंह औजला जीत गए (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
4 जून 2024 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब की हॉट सीट माने जाने वाली अमृतसर लोकसभा सीट (Amritsar Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला (Gurjit Singh Aujla) जीत गए हैं.  उन्होंने AAP के कैंडिडेट कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) को 40,301 वोटों से हरा दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार को 2,55,181 वोट मिले हैं. वहीं धालीवाल को 2,14,880 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) 2,07,205 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.  शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी 162896 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.

2014 का जनादेश

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में  कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने BJP उम्मीदवार अरुण जेटली को लगभग एक लाख वोटों से हराया था. अमरिंदर सिंह को 47.94 फीसद मत शेयर के साथ 4,82,876 वोट मिले थे. जबकि BJP उम्मीदवार को 37.74 फीसदी मत शेयर के साथ कुल 3,80,106 वोट मिले थे. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ दलजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे.

2017 में हुए उपचुनाव

2017 के उपचुनाव में कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला को जीत मिली. उन्होंने BJP के उम्मीदवार राजिंदर मोहन सिंह छीना को लगभग दो वोटों से हराया था.  गुरजीत सिंह को 50.09 फीसदी मत शेयर के साथ 508,153 वोट मिले थे. जबकि BJP उम्मीदवार को 30.45 फीसदी मत शेयर के साथ कुल 3,08,964 वोट मिले थे . जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  उपकार सिंह संधू तीसरे नंबर पर रहे थे .

ये भी पढ़ें: आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम, फिर PM बनेंगे नरेंद्र मोदी या चौंकाएगा INDIA गठबंधन?

2019 का जनादेश

जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला को जीत मिली. उन्होंने  BJP के  हरदीप सिंह पूरी को करीब 1 लाख  वोटों के अंतर से हराया. गुरजीत सिंह औजला को 4,45,032  वोट मिले. जबकि रदीप सिंह पूरी 3,45,406 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि आम आदमी पार्टी से कुलदीप सिंह धालीवाल तीसरे नंबर पर रहे थे.

सीट रोचक क्यों?

आजादी के बाद से अमृतसर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. 1952 से अब तक कांग्रेस ने 12 बार यहां से जीत दर्ज की है. हालांकि साल 2004 लोकसभा चुनाव, 2007 उपचुनाव और 2009 लोकसभा चुनाव में BJP के टिकट पर नवजोत सिंह सिद्धू यहां से सांसद बने. साल 2014 में यहां का चुनाव काफी रोचक रहा था. जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां से अरुण जेटली को हरा दिया था.

इस लोकसभा सीट की  9 विधानसभा सीटों में से 8 पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. जबकि एक सीट पर अकाली दल का कब्जा है. इन लोकसभी क्षेत्र के अंतर्गत अजनाला, राजा सांसी, मजीठा, अमृतसर नॉर्थ, अमृतसर सेंट्रल, अमृतसर ईस्ट, अमृतसर साउथ. वहीं अमृतसर वेस्ट और अट्टारी विधानसभा सीटें हैं. अमृतसर सीट पर साल 1952 से आज तक शिरोमणि अकाली दल यहां जीत हासिल नहीं कर सका है.

इस बार चुनावों में तरनजीत सिंह संधू को अमृतसर में कई बार किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ी है. वहीं अनिल जोशी का चुनाव प्रचार पूर्व कैबिनेट मंत्री और अकाली दल के बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने संभाला है. वहीं कुलदीप सिंह धालीवाल के लिए अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव प्रचार कर चुके हैं. 

वीडियो: Exit Poll 2024 में बिहार में कौन मजबूत?

Advertisement