The Lallantop
Advertisement

​NEET UG एग्जाम पोस्टपोन करने की क्यों हो रही मांग? हजारों छात्रों ने साइन की पिटिशन!

NEET UG और CUET UG में बैठने वाले छात्र काफी समय से परीक्षा की तारीख टालने की मांग कर रहे हैं

Advertisement
Symbolic Images
सांकेतिक तस्वीर | आजतक
pic
मानसी समाधिया
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET. डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए ये परीक्षा पास करनी जरूरी होती है. इस साल ये परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. लेकिन, सोशल मीडिया पर तेजी से परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग हो रही है. क्यों हो रही है ये मांग और इसके पीछे की वजह क्या है, आइए बताते हैं.

#PostponeNEET क्यों हो रहा है ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर #PostponeNEET के साथ ट्वीट कर रहे लोग 17 जुलाई को होने वाली NEET UG परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है NEET UG की परीक्षा के आसपास CUET UG एग्जाम डेट का होना. 12th के बाद कई छात्र अलग-अलग परीक्षा देते हैं. ऐसे में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो NEET के साथ ही CUET की परीक्षा भी देना चाहते हैं. इससे छात्रों को बैक अप ऑप्शन मिल जाता है और साल खराब होने का डर नहीं रहता.

नैशनल टेस्टिंंग एजेंसी ने 22 जून को CUET UG एग्जाम की डेट अनाउंस की थी. जिसके बाद NEET UG एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग और तेज हो गई. दरअसल NEET UG और CUET UG एग्जाम की तारीखें लगभग एक साथ हैं. NTA के नोटिफिकेशन के अनुसार CUET UG परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई को होगी. नीट के अभ्यार्थियों का कहना है कि एग्जाम लगभग आस-पास ही है ऐसे में उन्हें दोनों एग्जाम के लिए पढ़ने का समय नहीं मिलेगा. NEET UG एग्जाम देने वाले छात्र तैयारी के लिए कम समय मिलने के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं.

इसे लेकर NEET UG देने वाले कई छात्रों ने ऑनलाइन पिटिशन भी शुरू की है जिसे 25 हजार से ज्यादा छात्र साइन कर चुके हैं. ट्विटर पर भी छात्र लगातार NEET UG एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा,

‘प्लीज पोस्टपोन नीट यूजी, स्टूडेंट्स पर सिलेबस पूरा करने का बहुत प्रेशर है’ 

वहीं एक औऱ ट्विटर यूजर ने लिखा,

‘पिछले साल नीट यूजी 12 सितंबर को था और इस साल 17 जुलाई को यानि ड्रॉपर छात्र को तैयारी के लिए पूरे 10 महीने भी नहीं मिले. एग्जाम कम से कम अगस्त तक पोस्टपोन होना चाहिए.' 

एक ट्विटर यूजर सिया ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘हम फिर से हार रहे हैं, हमेशा की तरह हमारा सपना, सपना ही रह जाएगा. हमारे सपनों की किसी को नहीं पड़ी है, ना सरकार को ना सिस्टम को.'

बता दें कि इस बार CUET UG की परीक्षा में 10 लाख छात्र बैठेंगे. वहीं NEET UG के लिए 18 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. ऐसे में लाखों बच्चों के भविष्य को फिलहाल सरकार के फैसले का इंतजार है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement