UPSC 2021 का योद्धा, 83 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया, 7 गोलियां झेलीं, आंख गंवाई
अलीगढ़ के रिंकू सिंह राही ने UPSC 2021 की परीक्षा में 683वीं रैंक हासिल की है. उनके संघर्ष की कहानी हर किसी को प्रेरित कर रही है.

UPSC 2021 का रिजल्ट आते ही इस बेहद मुश्किल परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्ष की कहानियां भी सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक अभ्यर्थी हैं रिंकू राही. उन्होंने UPSC Exam 2021 में 683वीं रैंक हासिल की है. रैंक देखकर रिंकू राही की प्रतिभा का आंकलन ना करें. उनकी कहानी जानेंगे तो दंग रह जाएंगे.
ईमानदारी की चुकाई बड़ी कीमतरिंकू अलीगढ़ के डोरी नगर के रहने वाले हैं. उनके पिता आटा चक्की चलाते हैं. घर की माली हालत अच्छी नहीं थी. जिस वजह से पिता बच्चों को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा सकते थे. इसके चलते रिंकू की पढ़ाई सरकारी स्कूल से ही हुई. उन्होंने प्राथमिक पढ़ाई बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों से की. बाद में सरकारी कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की. अच्छे नंबर लाने पर उन्हें स्कॉलरशिप मिली और फिर उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट से बीटेक किया. इसके बाद 2008 में रिंकू का पीसीएस में चयन हुआ.
हुआ जानलेवा हमलापीसीएस अधिकारी बनने के बाद रिंकू की पहली तैनाती मुजफ्फरनगर में बतौर समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर हुई थी. इसके एक साल बाद ही 2009 में उन्होंने विभाग में 83 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर कर दिया था. घोटाला सामने आने के बाद विभाग के लोग ही उनके दुश्मन बन गए थे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसी के चलते उन पर जानलेवा हमला हुआ. उसमें रिंकू पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस जानलेवा हमले में रिंकू को सात गोलियां लगी थीं.
इतने बड़े हमले के बावजूद रिंकू राही बच गए. लेकिन उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई. हमले में उन्हें अपनी एक आंख गवानी पड़ी. इसका असर उनके चेहरे पर भी पड़ा. लेकिन इसके बाद भी रिंकू के कदम नहीं रूके और वो आगे बढ़ते रहे. कुछ समय बाद वे भदोही ज़िले के जिला समाज कल्याण अधिकारी बने.
छात्रों ने किया प्रेरितबाद में रिंकू पहुंचे हापुड़. यहां प्रदेश के एक कोचिंग संस्थान में डायरेक्टर पद पर रहे. खुद भी हर दिन छात्रों को पढ़ाते थे. इसी दौरान उनके छात्र उनसे हर दिन यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए कहते थे. इसके बाद रिंकू राही ने इस बारे में सोचा और यूपीएससी 2021 की परीक्षा दी. परीक्षा में सफलता हाथ लगी. आज इस योद्धा के घर से लेकर कोचिंग संस्थान तक में जश्न का माहौल है.
वीडियो- रसल एनडीन का अजीब तरीके से आउट होने वाले मैच