आंखों से नहीं देख सकते, बिना कोचिंग के बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 96.80 परसेंट
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा में कमाल करने वाले मोहित ने कैसे की पढ़ाई? जानिए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट (RBSE 12th Arts Result 2022) घोषित कर दिया है. 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इन्हीं छात्रों में से एक हैं मोहित, जिन्होंने एक अलग मिसाल कायम की है. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले मोहित ने बोर्ड परीक्षा में 96.80 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. मोहित देख नहीं सकते हैं. इसके बावजूद उन्होंने विकलांगता को मात देकर परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं.
घर पर ही शुरू की पढ़ाईमोहित पढ़ाई में शुरू से अच्छे रहे हैं. उन्होंने 10वीं क्लास में 81 फीसदी अंक हासिल किए थे. हालांकि इसके बाद मोहित को कोरोना के समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई थी. ऐसे में मोहित ने हिम्मत न हारते हुए घर पर ही ब्रेल लिपि के जरिए पढ़ाई शुरू की. खूब मेहनत की और इसका नतीजा आज सभी के सामने है.
कब से नेत्रहीन हैं मोहित?मोहित जन्म से ही देख नहीं पाते हैं. इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. घर वालों ने आगे बढ़ने में मदद की. सबसे पहले उन्होंने ब्रेल लिपि सीखी, उसके बाद मोबाइल ऑपरेट करना सीखा. जिससे पढ़ाई में काफी मदद मिली.
मोहिता के पिता राकेश शर्मा आजतक को बताते हैं कि,
मोहित की विकलांगता को दूर करने के लिए हमने डॉकटर के काफी चक्कर काटे. लेकिन, कुछ नहीं हो पाया. हमारी सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं. लेकिन मोहित के जज्बे को देखकर हमें काफी हिम्मत मिली.'
मोहित पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल स्तर पर खेलों में अव्वल रहे हैं. इसके अलावा संगीत में भी उनकी खास रूची है. साथ ही मोहित कई जिलास्तरीय और राज्य स्तरीय अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
मोहित शिक्षक बनना चाहते हैं. उन्होंने आजतक को बताया,
लड़कियों ने मारी बाजी‘मेरे परिवार वालों ने मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद की है. स्पेशल बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं. क्योंकि स्पेशल बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर्स की काफी कमी है. ऐसे में उन बच्चों को पढ़ाकर उनके जीवन में रोशनी लाना चाहता हूं.’
बता दें कि सोमवार, 6 जून को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया था. परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है. इस बार आर्ट स्ट्रीम में 97.21 प्रतिशत छात्राएं और 95.44 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल 6 लाख 40 हजार 239 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: क्या अरब देशों के दबाव में भारत का फैसला?