The Lallantop
Advertisement

लखनऊ यूनिवर्सिटी को NAAC ने दिया A++ ग्रेड, जानिए क्या है ये ग्रेडिंग सिस्टम

ये ग्रेडिंग देश के सारे हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के लिए कम्पलसरी है.

Advertisement
3 अगस्त 2022
Updated: 3 अगस्त 2022 14:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) को हाल में जारी की गई National Assessment Accreditation Council (NAAC) की ग्रेडिंग में A++ ग्रेड दिया गया है. उत्तर प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी को पहली बार यह ग्रेड मिला है. यूनिवर्सिटी को साल 2014 में B ग्रेड दिया गया था जो कि साल 2019 तक वैलिड था. क्या होती है NAAC ग्रेडिंग और कैसे दी जाती है, सब जानते हैं. NAAC ग्रेडिंग देश के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स (HEIs) की ग्रेडिंग होती है. माने इसके तहते देश के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को ग्रेड किया जाता है. ये ग्रेडिंग यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) से वित्तीय मदद लेने के काम आती है. इसके बिना UGC किसी भी इंस्टीट्यूट को फाइनेंशियल मदद नहीं देता है. NAAC को साल 1994 में UGC के तहत बनाया गया था. ये ग्रेडिंग देश के सारे हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के लिए कम्पलसरी है. इससे इंस्टीट्यूट्स के क्वालिटी स्टेटस के बारे में पता चलता है. ये इंस्टीट्यूट के करिकुलम, टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रकचर आदि को ग्रेड करता है. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

Advertisement