The Lallantop
Advertisement

केजरीवाल ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के 'बड़े एग्रीमेंट' की बात बताई, विपक्ष बोला- दिख नहीं रही यूनिवर्सिटी

ये यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए सरकार को 2019 में ही दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, इस यूनिवर्सिटी को तैयार होने में अभी दो से तीन साल का समय लग सकता है

Advertisement
MOU
Delhi Sports University का University of East London के साथ MoU (Photo Credit: Arvind Kejriwal)
pic
फातमा ज़ेहरा
9 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  

हमारा मकसद है कि हम अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे सकें. 

 

MOU साइन होने के पीछे की बड़ी वजह ये है कि दिल्ली के खेल विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके. MOU के मुताबिक, दोनों विश्वविद्यालय मिलकर खेल के क्षेत्र में काम करेंगे. साथ ही इससे खेलों के लिए नए पाठ्यक्रम और करियर विकसित करने में मदद मिलेगी, दोनों देशों में खेल के ईको सिस्टम में सुधार होगा. ऐसा बताया जा रहा है.

इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा,

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कामयाबी इसी बात से मानी जाएगी कि अगले ओलंपिक में कितने मेडल मिले? ये यूनिवर्सिटी दिल्ली की ही नहीं देश की धरोहर है. यह पहला माइलस्टोन है. इतने कम समय में हमने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के साथ एप्रोच किया और आज यह एग्रीमेंट हो रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन (University of East London) का खेलों और ओलंपिक का इतिहास पुराना रहा है.

Delhi Sports University

ये यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए सरकार को 2019 में ही दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, इस यूनिवर्सिटी को तैयार होने में अभी दो से तीन साल का समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी में युवा फुटबाल, क्रिकेट, हॉकी समेत दूसरे खेलों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन  और डॉक्टरेट की डिग्री ले सकते हैं. इसमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को एकेडमिक डिग्री के लिए अलग से कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है. इस यूनिवर्सिटी के लिए दिल्ली सरकार ने ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तालक कर्णम मल्लेश्वरी को कुलपति बनाया है. इस यूनिवर्सिटी में लगभग 3,000 छात्रों के अभ्यास के लिए आवश्यक खेल सुविधाएं भी दी जाएंगी.

शुरू हुई सियासत 


हालांकि MOU साइन होने के बाद, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट करके लिखा- कहां है दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी अरविंद केजरीवाल जी? जिस यूनिवर्सिटी के लिए आप MoU कर रहे हो, क्या उसमें एक ईंट या कोई पत्थर भी लगाया है आपने अभी तक? सिर्फ कागजों में लिखने से दिल्ली के अंदर यूनिवर्सिटी बनकर तैयार नहीं हो जाती. क्या ऐसे लाएंगे दिल्ली के युवा स्पोर्ट्स में पदक?


दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए घेवरा गांव में 79 एकड़ जमीन चिह्नित की है. बताया जा रहा है कि करीब एक हजार करोड़ रुपये की कीमत की लागत के साथ इस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा.

वीडियो- जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement