The Lallantop
Advertisement

झारखंड: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 6 छात्र-छात्राओं को मिला पहला स्थान

JAC board 10th results जारी कर दिए हैं. छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर चेक करें.

Advertisement
Symbolic Images (Aaj Tak)
सांकेतिक तस्वीर (आजतक)
pic
फातमा ज़ेहरा
21 जून 2022 (Updated: 21 जून 2022, 07:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छात्रों के लंबे इंजार के बाद झारखंड बोर्ड  ने दसवीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं.  झारखंड बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट के साथ 12वी साइंस का भी रिजल्ट जारी किया है. बता दें कि JAC बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. वहीं, JAC बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 10वीं कक्षा में कुछ 6 छात्र-छात्राओं ने एक समान नंबर पाकर टॉप किया है. इसमें पांच छात्राओं तनु कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशु कुमार और एक छात्र अभिजीत शर्मा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि टॉप 10 में कुल 147 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है. 

 

कैसे करें रिजल्ट चेक

 छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.  रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा. हालांकि इन परिणामों को jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com या फिर indiaresults.com से भी देखा जा सकता है.

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JAC Result 2022' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
स्टेप 4: जेएसी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर लें.

आपको बता दें कि इन परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया गया था. परीक्षा में करीब 7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसमें चार लाख मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इन सभी छात्रों को परीक्षाओं के नतीजों का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया है.

आंकड़ों पर एक नज़र

आजतक की ख़बर के मुताबिक,  मैट्रिक परीक्षा में 95.60% छात्र पास हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन से 225000 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की. वहीं सेकंड डिवीजन से 124000 से अधिक जबकि थर्ड डिवीजन में 23524 छात्र पास हुए. वहीं इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा में कुल 64973 छात्र हैं उनमें से 59902 ने परीक्षा पास की जिसमें 54769 फर्स्ट डिवीजन से जबकि 5117 डिवीजन सेकेंड और 13 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement