CUET PG 2022: NTA ने बढ़ाई तारीख, 4 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है.

CUET PG 2022 के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आवेदन की तारीखों में बदलाव किया गया है. ये बदलाव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से किया गया है. यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट, सीयूईटी पीजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर CUET PG 2022 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस संबंध में एनटीए की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया-
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पीजी) - 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के संबंध में सार्वजनिक सूचना दिनांक 19.05.2022 के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 से 04 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है.
बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. इसके अलावा छात्र 6 जुलाई से 8 जुलाई को अपने फॉर्म में सुधार करा सकते हैं.
CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट. देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाह रहे छात्रों के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम. बीते 26 मार्च को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इसे सभी UG कोर्सेज के लिए और 19 मई को PG यानी मास्टर्स के लिए अनिवार्य कर दिया था. यानी अगर कोई छात्र किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे CUET देना होगा. CUET स्कोर कार्ड के आधार पर ही उसे एडमिशन मिलेगा.
CUET PG के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी और पहले इसकी आखिरी तारीख 18 जून थी. अब इसे बढ़ा दिया गया है. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसमें वैकल्पिक (बहुविकल्पीय) सवाल पूछे जाएंगे.
इन तारीखों का रखें ध्यानएप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 5 जुलाई
फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 6 से 8 जुलाई
कैसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. नाम, डेथ ऑफ बर्थ डालकर रजिस्टर करें.
4. एप्लिकेशन फॉर्म भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस जमा करें.
इसके अलावा छात्रों को फॉर्म संबिट करने से पहले सारी जानकारी को रिचेक कर लेना चाहिए. ताकि कोई गलती न रह जाए. किसी प्रकार के पूछताछ के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर संपर्क करें या NTA के ईमेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर लिखें