The Lallantop
Advertisement

CBSE Result: 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली लड़की की मार्कशीट देखिए

CBSE 12th Results 2022. CBSE ने आज 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. बुलंदशहर की तान्‍या सिंह ने 500 में से 500 का स्कोर कर परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
CBSE Result Toppers 2022
CBSE Results 2022: 12वीं की टॉपर तान्या सिंह और उनकी मार्कशीट
font-size
Small
Medium
Large
22 जुलाई 2022 (Updated: 22 जुलाई 2022, 12:58 IST)
Updated: 22 जुलाई 2022 12:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CBSE 12th Results 2022. CBSE ने आज 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. बुलंदशहर की तान्‍या सिंह ने 500 में से 500 का स्कोर कर परीक्षा में टॉप किया है. तान्‍या बुलंदशहर के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) की स्‍टूडेंट हैं. दूसरे स्थान पर बुलंदशहर डीपीएस की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता  हैं. जिन्हें 499 नंबर मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर पूर्णिमा गुप्ता हैं जिन्होंने 500 में से 498 का स्कोर किया है.

CBSE Topper तान्या सिंह की मार्कशीट

 

 CBSE 12वीं की परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. 


33 हजार से ज्यादा छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक

इस साल हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिये CBSE बोर्ड कुल 14 लाख 44 हजार 341 छात्रों ने रजिस्टर किया था. परीक्षा देने आये 14 लाख 35 हजार 366 छात्र. वहीं कुल 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने परीक्षा पास की है. यानी अगर पासिंग प्रतिशत देखा जाये तो 92.71 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो त्रिवेंद्रम रीजन के छात्रों ने बाजी मारी है. यहां पर 98.83 प्रतिशत छात्र इस बार की परीक्षा में पास हुये हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरू रीजन रहा, जहां पर पास प्रतिशत 98.16 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर चेन्नई रीजन रहा. यहां पास प्रतिशत 97.79 रिकॉर्ड किया गया है. 

12वीं के रिजल्ट में इस बार कुल 33 हजार 432 छात्रों के 95 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर आए हैं. वहीं 1 लाख 34 हजार 797 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर किया है. CBSE के मुताबिक इस बार 67 हजार 743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. यानी ये वो छात्र हैं जिन्हें कंपार्टमेंट पेपर पास करने के बाद पास माना जाएगा.

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CBSE के 12वीं के रिजल्ट में इस बार फिर से लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. जहां एक तरफ 94.54 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की है. वहीं अगर लड़कों  की बात की जाये तो 91.25 प्रतिशत लड़कों ने इस बार परीक्षा पास की है. साल 2021 के आंकड़े देखे जाएं तो 99.67 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की थी. और लड़कों की बात करें तो 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुये थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement