The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • Agnipath scheme: Women also recruited in army as Agniveers

अग्निपथ: आर्मी के साथ-साथ एयरफोर्स और नेवी में भी होगी महिलाओं की भर्ती

अग्निपथ योजना के जरिए महिलाएं अग्निवीर बन सकेंगी. सेना की तरफ से ये ऐलान किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (आजतक)
सांकेतिक तस्वीर (आजतक)
pic
फातमा ज़ेहरा
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 10:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 जून 2022. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए ''अग्निपथ स्कीम' की घोषणा की. इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना भर्ती किया जाएगा. 4 साल के बाद 25 फीसद को ही सेना में स्थायी जॉइनिंग मिलेगी. अग्निपथ के अंतर्गत महिलाओं के पास भी सेना में शामिल होने का मौका होगा. सैन्य अधिकारियों की ओर से  प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी गई. 

तीनों सेनाओं में भर्ती होने का मिलेगा मौका


अग्निपथ के अंतर्गत तीनों सेनाओं में महिलाओं को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

अग्निपथ योजना में महिलाएं भी शामिल हैं. अभी तक नौसेना में महिलाएं सिर्फ अधिकारी रैंक के लिए ही योग्य हैं, लेकिन अग्निवीर योजना के जरिए महिलाएं नौसैनिक के पद के लिए भी योग्य हो जाएंगी.

महिला अग्निवीरों के लिए भी 4 साल सेवा का प्रावधान होगा. एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया,

महिला अग्निवीरों को भी छह महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की सेवा देनी होंगी. उसके बाद 25 प्रतिशत महिलाएं आगे अपनी सेवाएं जारी रख सकेंगी और बाकी 75 प्रतिशत को रिटायरमेंट दे दिया जाएगा.


इसके अलावा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल  वीआर चौधरी ने भी एयरफोर्स  में महिलाओं के शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 

एयरफोर्स में भी अग्निवीर के पद के लिए महिलाओं को स्वीकृति दे दी गई है. वायुसेना में भी महिलाएं अफसर रैंक के लिए आवेदन कर सकती हैं. लेकिन अग्निवीर योजना में वे एयर-मैन (वूमेन) के पद के लिए भी योग्य मानी जाएंगी.

आपको बता दें कि थलसेना में पहले से ही महिलाएं जवानों के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं. क्योंकि थलसेना में महिलाएं कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस का हिस्सा हैं. इन महिलाओं की भर्ती भी अब अग्निवीर के जरिए की जाएगी. 
 

Advertisement