एक नया पैसा 2.0 के इस एपिसोड में,हमने क्रिप्टो दुनिया में इस्तेमाल की जाने वालीशब्दावली को समझाया है. क्रिप्टोकरेंसी में व्यापार करते समय आपको इन सभी शर्तों कोजानना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या कहीं भी होने वाली क्रिप्टो चर्चाओं मेंयदि आप इन शब्दों से गुजरे हैं तो क्रिप्टो शब्दावली के बारे में बुनियादी ज्ञान कीकोई कमी नहीं होगी. इस कड़ी में हमने कॉइन स्विच कुबेर पर खाता कैसे खोला जाए, इसपर भी चर्चा की ताकि आप आसानी से ट्रेडिंग शुरू कर सकें. देखें वीडियो.