रिटायरमेंट के बाद भले ही रेगुलर इनकम बंद हो जाती है मगर घर के खर्च तो वैसे ही रहते हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन इस तरह की स्कीम की तलाश में रहते हैं जिसमें उन्हें सुरक्षित निवेश के साथ ही तगड़ा रिटर्न भी मिल सके. ऐसे लोगों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना यानी SCSS काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसके अलावा जिन लोगों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लिया है. पोस्टल डिपार्टमेंट की तरफ से चलाई जा रही है इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तुलना में इसका ब्याज दर काफी अच्छा खासा है. फिलहाल सरकार वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. SCSS सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक छोटी बचत योजना है जिसमें सरकार ने निवेश की सीमा को दोगुना कर दिया है.