खर्चा-पानी. दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो. यहां हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. इसमें हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे के इकोनॉमिक एक्सपर्ट अंशुमान तिवारी. खर्चा-पानी के आज के एपिसोड में हम चर्चा करेंगे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर के लिए RBI द्वारा लाए गए नए नियमों की. हालांकि रिटेलर्स ने RBI से इन नियमों पर फिर से विचार करने को कहा है. देखिए वीडियो.