दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की- 1. आरबीएल बैंक के शेयर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचे. आरबीएल बैंक में क्या समस्या है? 2. कोविड की चिंता के बीच जीवन बीमा क्षेत्र बढ़ा है. 3. पी. चिदंबरम ने नए साल के 'अनचाहे गिफ्ट' पर बात की.