दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थजाराबी. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. अर्थव्यवस्था पर ओमिक्रॉन प्रभाव: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, शेयर बाजार मेंगिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपया 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा. 2. 7 आवश्यकवस्तुओं को फ्यूचर ट्रेडिंग में प्रतिबंधित किया गया.