अमेरिकी शेयर बाजार में एक से बढ़ कर एक दिग्गज कंपनियां लिस्ट हैं. नाम लेकर बताएंतो फेसबुक, गूगल, ऐपल, एल्फाबेट वगैरह. कई मार्केट एक्सपर्ट्स को पूरा भरोसा है किआने वाले सालों में ये कंपनियां तगड़ा बिजनेस भी करेंगी. इसलिए ये शेयर निवेश केलिहाज से बेहद आकर्षक नजर आते हैं. मगर भारतीय निवेशक ये समझ नहीं पाते कि अमेरिकीशेयर बाजारों में आखिर निवेश कैसे करें. वे दो तरीके से अमेरिकी शेयर बाजार मेंनिवेश कर सकते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.