‘सब्र का फल मीठा होता है’, निवेश की दुनिया में ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती है.क्योंकि इनवेस्टमेंट (Investment) का यही उसूल है. रिटर्न जितने लंबे समय के लिएहोगा, रिटर्न उतना जबरदस्त (Maximum return) मिलेगा. ऐसी ही एक लॉन्ग टर्म सेविंग्सस्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF). फाइनेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकअगर सब्र दिखाएं तो इस स्कीम से वे एक करोड़ रुपये से ऊपर कमा सकते हैं. तरीकाजानेंगे, लेकिन उससे पहले PPF स्कीम की कुछ जरूरी डिटेल जान लेते हैं. देखेंवीडियो.