मिनिमम बैलेंस न रखने पर अब नहीं कटेगा पैसा, इन बैंकों में आपका खाता है तो खुश हो जाइए
बैंकों का मानना है कि मिनिमम बैलेंस चार्ज सिस्टम खत्म होने से बैंकिंग सर्विस की पहुंच बढ़ेगी. अब आम आदमी पर मिनिमम बैलेंस रखने का टेंशन नहीं होगा.

अगर आपका इन 6 बैंकों में खाता है तो आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की टेंशन करने की जरूरत नहीं है. देश के कई बड़े बैंकों ने एवरेज मंथली बैलेंस वाला सिस्टम खत्म कर दिया है. यानी खाते में एक तय सीमा से कम पैसे रखने वाला टंटा खत्म हो गया है. अभी तक ऐसा होता था कि खाते में तय रकम ना रखने पर बैंक पेनाल्टी काटते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बैंकों का मानना है कि मिनिमम बैलेंस चार्ज सिस्टम खत्म होने से बैंकिंग सर्विस की पहुंच बढ़ेगी. आम आदमी पर पैसे नहीं होने पर भी मिनिमम बैलेंस रखने का टेंशन नहीं होगा. हालांकि, ये छूट कुछ चुनिंदा सरकारी बैंकों में ही मिल रही है. प्राइवेट बैंकों ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
अब जानते हैं किन बैंकों में मिनिमम बैलेंस के रूल से छूट दी गई है. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नियम को हटा दिया है. कुछ बैंकों ने चुनिंदा किस्म के सेविंग्स अकाउंट पर छूट दी और कुछ में सभी किस्म के सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्त खत्म कर दी गई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 जुलाई 2025 को कहा कि सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस से जुड़ी पेनाल्टी खत्म की जा रही है. इस ऐलान के बाद खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कस्टमर्स से चार्ज नहीं वसूला जाएगा. हालांकि, प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट स्कीमों पर ये लागू नहीं होगा.
इंडियन बैंक ने भी 7 जुलाई से सभी सेविंग्स बैंक अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म कर दिए हैं. केनरा बैंक ने तो मई में ही एवरेज मंथली बैलेंस की रिक्वायरमेंट खत्म कर दी थी. रेगुलर से लेकर सैलरी और NRI सेविंग्स अकाउंट सभी पर ये छूट लागू है.
PNB ने भी सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम एवरेज बैलेंस ना रखने पर चार्जेज हटा दिए हैं. पंजाब नेशनल बैंक, पहले मिनिमम बैलेंस अकाउंट में जितनी कम रकम होती थी उस हिसाब से चार्ज वसूलता था. अब ऐसा नहीं होगा. इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया ने भी मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी खत्म कर दी है.
वीडियो: खर्चा-पानी: क्या यस बैंक बिकने वाला है?