इंवेस्टमेंट मार्केट में यह काफी लोकप्रिय कहावत है कि जितनी जल्दी आप इंवेस्टमेंटशुरू करेंगे, उतना बेहतर होगा. दुर्भाग्य से अधिकांश लोग यह सोचकर इंवेस्टमेंट शुरूनहीं करते कि उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं हैं. जब उनके पास इंवेस्टमेंट शुरू करनेके लिए पर्याप्त पैसे होंगे तो वे इंवेस्टमेंट शुरू कर देंगे, लेकिन यह सबसे बड़ामिथक है. हकीकत तो यह है कि आप 100 रुपये की रकम से भी इंवेस्टमेंट शुरू कर सकतेहैं. देखें वीडियो.