The Lallantop
Advertisement

Budget 2023 Live Updates: मोबाइल सस्ते, सिगरेट महंगी, आयकर में छूट, बजट में हुए ये बड़े ऐलान

क्या सस्ता-क्या महंगा?

Advertisement
Budget 2023 Live Update
बजट का पल-पल का अपडेट लल्लनटॉप पर
pic
रवि पारीक
1 फ़रवरी 2023 (Updated: 1 फ़रवरी 2023, 13:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

#सदन की कार्यवाही गुरुवार (2 फरवरी) तक स्थगित की गई. 

#बजट के बाद शेयर मार्केट गुलजार. सेंसेक्स में 1000 तो निफ्टी में 250 से अधिक पॉइंट्स का उछाल.

#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण पूरा. बजट में ये बड़ी घोषणाएं की गईं.

#सालाना 9 लाख रुपये कमाने वाले शख्स को 45,000 रुपये टैक्स देना होगा. वहीं 15 लाख सालाना कमाने वाले शख्स को बतौर इनकम टैक्स 1.5 लाख रुपये देने होंगे.

#वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था का ऐलान किया. टैक्स की नई सीमा 7 लाख हुई. 7 लाख तक की आय कमाने वालों को टैक्स नहीं देना होगा. आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई. पुराने टैक्स स्लैब के मुताबिक ऐसे लगेगा टैक्स..

आयटैक्स की दर
0-3,00,0000%
3,00,001-6,00,0005%
6,00,001-9,00,00010%
9,00,001-12,00,00015%
12,00,001-15,00,00020%
15,00,000 से अधिक30%

#इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को और आसान किया जा रहा है. रिटर्न के लिए नया आयकर फॉर्म जारी किया जाएगा.

#महिलाओं के लिए महिला सम्‍मान सेविंग्‍स स्‍कीम शुरू की जाएगी. 2 साल के लिए 2 लाख का निवेश किया जा सकेगा. 7.5 फीसदी का तय ब्‍याज मिलेगा. साथ ही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में बचत सीमा दोगुनी की गई है.

#खिलौने, साइकिल, टीवी, मोबाइल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.

#युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए ट्रेनिंग हेतु अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे. इसके साथ ही ये सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत करेगी.' इसके अलावा 47 लाख युवाओं को 3 साल भत्ता देगी सरकार.' 

#इस बजट का एक भी अपडेट मिस मत करिए. जुड़िए द लल्लनटॉप के यूट्यूब लाइव से.

#रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, वाटर एयरो ड्रोन, एडवांस लैंडिंग ग्राउंड विकसित किए जाएंगे.

#केवाईसी प्रक्रिया आसान की जाएगी. अब से पहचान के लिए PAN कार्ड भी मान्य होगा. एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया भी शुरू होगी.

#किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी. मोटे अनाज के लिए श्री अन्न योजना लॉन्च. स्टार्टअप के लिए नया कृषि फंड बनेगा.

#पीएम आवास योजना का बजट 66% बढ़ाया गया. अब योजना लिए 79,000 करोड़ रुपये का फंड. 

#बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे.

#बजट शुरू होने के बाद शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 500 पॉइंट्स और निफ्टी 130 अंकों से अधिक पर ट्रेड कर रहा है.

#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा.

#इस बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. समावेशी विकास, आखिरी व्यक्ति तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, संभावनाओं को खोलना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र.'

#बजट पेश करते हुए बोलीं वित्त मंत्री, ‘अमृतकाल के लिए हमारे विजन में टेक्नॉलजी और नॉलेज आधारित इकॉनमी, मजबूत पब्लिक फाइनेंस सेक्टर का ढांछा शामिल है. 'सबका साथ सबके विकास' दृष्टिकोण के साथ इस जनभागीदारी को पाना जरूरी है.'

 

#निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘साल 2014 के बाद से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है. हमारी कोशिश है कि कोई भी भूखा ना सोए. महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है.’

#निर्मला सीतारमण बोलीं- ‘उज्ज्वल भविष्य की ओर भारत बढ़ रहा है. कोरोना के बावजूद भी भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी राह पर है. कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. दुनिया में मंदी लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है.’

#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करते हुए बोलीं निर्मला सीतारमण ये अमृतकाल का पहला बजट है.'

#बजट पेश होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए बोले, ‘सारी चीजें, डिटेल्ड चीजें मिलने के बाद ही मैं उस पर रिएक्ट कर सकता हूं. मेरी पार्टी की ओर से हम रिएक्ट कर सकते हैं. बगैर मिले बोलना उचित नहीं रहेगा.’

#बजट 2023 की कॉपीज संसद पहुंच चुकी हैं. कुछ देर में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

#बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे यूट्यब चैनल पर आइए.

#बजट को लेकर संसद भवन में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. कैबिनेट के अप्रूवल के बाद 11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.  

#वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं. सुबह 10.15 पर कैबिनेट मीटिंग के बाद 11 बजे पेश किया जाएगा बजट. वित्त मंत्री के साथ दोनों वित्त राज्य मंत्री भी मौजूद हैं.

#संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह. संसद भवन आने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. साथ में दोनों वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव और पंकज चौधरी के साथ वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

#आपको इस बजट से क्या चाहिए? हमारे पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय बताइए.

बुधवार (1 फरवरी) को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट (Union Budget 2023-24) पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 1 1 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद देश का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2023) पेश किया गया और बताया गया कि इस बार देश की आर्थिक विकास दर 6.5% रहेगी. ये मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) के 7% और पिछले वित्त वर्ष (2021-22) के 8.7% से कम है. आप लल्लनटॉप के साथ हैं और यहां हम आपको इस साल के बजट की पल-पल की अपडेट दे रहे हैं.

#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को देश का बजट पेश किया था.

#1860 में भारत का सबसे पहला आम बजट पेश किया गया. ये बजट 07 अप्रैल 1860 को शाम के 5 बजे पेश किया गया था. इसे अविभाजित भारत का पहला आम बजट और जेम्स विल्सन को भारतीय बजट व्यवस्था का पितामह माना गया.

पढ़ें- सरकार आपसे कहां-कहां टैक्स लेती है जान लीजिए, ITR भरने में काम आएगा

#आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था जो तत्कालीन वित्त मंत्री आर के शणमुखम चेट्टी ने पेश किया था. साल 1955 तक बजट केवल अंग्रेजी में छपता था. इसके बाद से सरकार ने बजट पेपर्स को अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी छापना शुरू कर दिया.

#सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड वित्त मंत्री मोरार जी देसाई के नाम है. उन्होंने 10 बार देश का बजट पेश किया था. उनके बाद पी. चिदंबरम (8) और यशवंत सिन्हा (8) दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आते हैं जिन्होंने 6 बार बजट पेश किया है.

देखें- लाखों करोड़ का बजट 2023 आने वाला है, सरकार इतना पैसा लाती कहां से है?

#साल 2017 से पहले तक रेल और आम बजट अलग-अलग पेश किया जाता था लेकिन 2017 के बाद इसे बदला गया और दोनों बजट एक साथ पेश किए जाने लगे.

#कोरोना महामारी के कारण 2021-22 में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया और ये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. 

द लल्लनटॉप के साथ बजट की लाइव कवरेज पूरे दिन जारी रहेगी. आप हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज से जुड़कर पल-पल का अपडेट ले सकते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बजट 2023 से पहले इकोनॉमिक सर्वे में मोदी सरकार ने महंगाई पर क्या आंकड़ा बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement