The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Indian Roads different color milestones meaning

मील के पत्थरों का रंग पीला, हरा, काला क्यों होता है? अलग-अलग रंग का मतलब आज जान लीजिए

Indian Roads milestones: सड़क के किनारे आपने माइलस्टोन देखे होंगे. ये पत्थर बताते हैं कि हम अपनी मंजिल से कितना दूर हैं. लेकिन अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि इन मील के पत्थरों का रंग अलग-अलग होता है.

Advertisement
Indian Roads milestones
माइलस्टोन हमें किसी राज्य या शहर की दूरी बताते हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
29 अगस्त 2025 (Published: 05:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'माइलस्टोन', इससे हमारा मतलब करियर वाले माइलस्टोन से नहीं है. बल्कि रास्ते की दूरी बताने वाले माइलस्टोन से है. अरे वो ही पत्थर जो सड़क के किनारे लगे होते हैं. जो बताते हैं कि आपकी मंजिल कितनी दूर है. जैसे कि गाजियाबाद 10 किलोमीटर दूर, चंडीगढ़ 200 किलोमीटर दूर आदि. अगर आपने ध्यान दिया हो, तो ये मील के पत्थर कई रंगों के होते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन पत्थरों का रंग अलग-अलग क्यों होता है? क्योंकि फलां-फलां राज्य या शहर की दूरी को एक ही रंग के पत्थर पर भी तो लिखा जा सकता है. लेकिन किसी व्यक्ति ने कुछ चीज बनाई है, तो सोच-समझकर ही उसे बनाया होगा. इसलिए हमने सोचा कि माइलस्टोन का हर रंग क्या कहता है, इसके बारे में बताना चाहिए.

‘माइलस्टोन की कलर थ्योरी’

सभी रंग के माइलस्टोन बताते तो यहीं हैं कि हम अपनी मंजिल से कितना दूर हैं. लेकिन इनके रंगों का मतलब सड़क से जुड़ा है. माने कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर चल रहे हैं या राज्य राजमार्ग (State Highway) पर. भारत का सड़क नेटवर्क 60 लाख किलोमीटर से ज्यादा लंबा है. ऐसे में ये सभी मील के पत्थर राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों के बीच अंतर करने में मदद करते हैं. इसलिए ही इन अलग-अलग रंगों के पत्थरों का मतलब समझना जरूरी है.

पीला

ऊपर पीला और नीचे सफेद रंग का माइलस्टोन दिखे, तो समझ जाना कि आप नेशनल हाईवे पर हैं. ये सड़कें देश के प्रमुख शहरों और राज्यों को जोड़ती हैं. इनका रखरखाव नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करती है.

ये भी पढ़ें: गाड़ी-ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर और आधार से जोड़ना जरूरी, तरीका जान लें

हरा

ऊपर हरे और नीचे सफेद रंग के पत्थर का मतलब है कि आप स्टेट हाईवे पर हैं. स्टेट हाईवे या राज्य राजमार्ग का निर्माण और रखरखाव मुख्य रूप से राज्य सरकार और उसके लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाता है. ये सड़कें एक ही राज्य के प्रमुख जिलों, कस्बों और महत्वपूर्ण शहरों को आपस में जोड़ती हैं और इन्हें राज्य के भीतर सड़क नेटवर्क का हिस्सा माना जाता है.

नीला और काला 

अगर आपको नीला, काला और सफेद रंग का पत्थर दिखता है, तो ये एक शहर या जिले की सड़कों का संकेत है. ये सड़कें शहरी इलाकों और कस्बों को जोड़ने के लिए बनाई गई हैं. इन मील के पत्थर का रखरखाव जिला प्रशासन या नगर निगम और नगर पालिका जैसी नगरीय निकाय बॉडी करती हैं.

संतरी

संतरी और नीले माइलस्टोन का मतलब है कि हम किसी गांव में एंट्री ले चुके हैं. यानी हम किसी गांव-देहात की सड़क पर सफर कर रहे हैं. ये सड़कें आमतौर पर 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना' के तहत बनाई जाती हैं.

वीडियो: 'वॉर 2' की कमाई वीकेंड पर गिरी, इतना तो YRF ने भी नहीं सोचा होगा

Advertisement