The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • 10 Hindu Raksha Dal members arrested for distributing swords in Ghaziabad

गाजियाबाद में खुलेआम तलवारें बांटीं, हिंदू रक्षा दल के 10 सदस्य गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से कुल आठ तलवारें बरामद कीं. मामले का मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी फिलहाल फरार है.

Advertisement
10 Hindu Raksha Dal members arrested for distributing swords in Ghaziabad
पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार पिंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
31 दिसंबर 2025 (Published: 01:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में खुलेआम तलवारें बांटे जाने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंदू रक्षा दल (HRD) के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय में खुलेआम तलवारें बांटी थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से 30 अज्ञात थे.

पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने साथियों के साथ शालीमार गार्डन X-2 स्थित कार्यालय में लोगों को तलवारें वितरित कर रहे थे. वीडियो में कई लोग तलवारें हाथ में लिए नारे लगा रहे थे और आक्रामक प्रदर्शन करते दिखे. वायरल वीडियो के आधार पर शालीमार गार्डन थाने में 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें 16 नामजद और लगभग 30 अज्ञात लोग शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से कुल आठ तलवारें बरामद कीं. गिरफ्तार किए गए लोगों में कपिल कुमार, श्याम प्रसाद, अरुण जैन, रामपाल, अमित सिंह, अमित कुमार, अमित अरोड़ा, मोहित कुमार, देवेंद्र बघेल और उजाला सिंह के नाम शामिल हैं. मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी फिलहाल फरार है.

पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार पिंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो एक खाली प्लॉट के सामने खड़ा दिख रहा है. वीडियो में वो कहता है,

“मैं अपने सभी भाइयों को बताना चाहता हूं, हमने आज सुबह दफ्तर में तलवारें बांटीं. उसके बाद, लगभग 250-300 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मुझे खबर मिली है कि मेरे कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

पिंकी ने आगे कहा कि उसका उद्देश्य हिंदू परिवारों को सशक्त बनाना था. अपने बचाव में उसने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति का भी हवाला दिया.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार सदस्यों ने बताया कि वो हिंदू रक्षा दल से जुड़े हैं और पिंकी चौधरी के निर्देश पर तलवारें बांटने के लिए एकत्र हुए थे. ये तलवारें भी उन्होंने ही व्यवस्थित की थीं. पुलिस ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और सभी गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. समाज में डर का माहौल पैदा करने या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा.

वीडियो: उत्तर प्रदेश में एक कपल ने किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या कर दी, जांच में ये मिला

Advertisement

Advertisement

()