GST के रेट आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. 21 दिसंबर को राजस्थान में हुई GSTCouncil की बैठक में कई चीजों पर लगने वाले जीएसटी के रेट्स में बदलाव हुए है. अबइस मुद्दे पर भाजपा के भीतर से ही विरोध का स्वर सुनाई दिया है. भाजपा के प्रवक्ताअजय आलोक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 18% GST वाले फैसले पर असहमति जताईथी. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक्स पर टैग कर इस फैसले परपुनर्विचार करने को कहा है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.