The Lallantop
Logo

WhatsApp पर आ रहे अनजान विदेशी कॉल का चक्कर क्या है, जानें Lallantop को क्या पता चला

+21, +62 जैसे नंबरों से वॉयस कॉल आ रहे, आपको क्या करना है?

Advertisement

+21, +62 जैसे अंकों से शुरु होते नंबर से आपके पास भी WhatsApp कॉल आई क्या? हमारे ऑफिस में तो तहलका मचा हुआ है. पिछले 2-3 दिनों से कई सारे लोगों को वॉट्सऐप पर ऐसे कॉल आ रहे हैं. ये नंबर भी देसी नहीं, एकदम इंटरनैशनल हैं. ऐसे-ऐसे देश जिनका नाम भी ना सुना हो. गनीमत ये है कि अभी तक कोई स्कैम नहीं हुआ है, लेकिन अचानक आती इन कॉल्स से घबराना लाजमी है. कॉल आने बंद भी नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ऐसे अनुभव साझा किए हैं. कारण हमने समझने की कोशिश की है, चलिए आपको भी समझाते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement