1952 में पहली बार हाइड्रोजन बम का धमाका हुआ. इस धमाके से एक नया रसायनिक तत्व निकलकर आया. नाम रखा गया आइंस्टीनियम. ये नाम मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटाइन के ऊपर रखा गया है. वैज्ञानिकों ने लगभग 70 साल पहले आइंसटीनियम खोज लिया था. लेकिन कई दशक बीतने के बाद भी ये रहस्यमयी बना रहा. आइंस्टीनियम नैचुरली नहीं पाया जाता. और इसे लैब में तैयार करना भी बहुत मुश्किल है. ये एक बहुत ही अस्थिर तत्व है. इसलिए वैज्ञानिक इसके बारे में बहुत कम जानकारी निकाल पाए. लेकिन कुछ वैज्ञानिक फिर भी आइंस्टीनियम के पीछे पड़े रहे. और अब उन्हें इसके बारे में नई बातें पता चल रही हैं.साइंसकारी के इस ऐपिसोड में आइंस्टीनियम की बात करेंगे. आइंस्टीनियम की खोज कैसे हुई? इसे स्टडी करना इतना मुश्किल क्यों है. और अब इसके बारे में क्या पता चला है? देखिए वीडियो.