The Lallantop

BHIM 3.0 आ गया, अब GPay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स के फीचर मिस नहीं करेंगे

BHIM 3.0 आ गया है. UPI का प्रबंधन देखने वाली संस्था (NPCI) ने भीम ऐप का अपग्रेड वर्जन BHIM 3.0 लॉन्च (BHIM 3.0 launched) किया है. 2016 में लॉन्च के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा अपग्रेड है. इसमें यूजर्स को GPay, PhonePe और Paytm जैसे कई फीचर मिलेंगे तो दुकानदारों की भी मौज होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
BHIM 3.0 आ गया है

पिछले कुछ दिनों से या कहें पिछले हफ्ते से UPI काफी चर्चा में है. कभी छोटे और मझोले दुकानदारों को लेन-देन पर दिए जाने वाले इंसेंटिव को लेकर तो कभी 1 अप्रैल से चुनिंदा नंबरों पर सर्विस बंद करने के लिए. वैसे भी UPI की चर्चा रोज ही होती है क्योंकि आज की तारीख में पेमेंट का सबसे सुगम साधन यही है. बैंक में बैलेंस और हाथ में मोबाइल, बस हो गया. मगर आज इसके सबसे खास ऐप (Bharat Interface for Money) की बात करेंगे. बात GPay, PhonePe और Paytm के पापा BHIM (BHIM 3.0 launched) की.

Advertisement

BHIM मतलब सरकारी UPI ऐप जो खुद दादा बन गया है. क्योंकि BHIM 3.0 आ गया है. UPI का प्रबंधन देखने वाली संस्था (NPCI) ने भीम ऐप का अपग्रेड वर्जन BHIM 3.0 लॉन्च किया है. 2016 में लॉन्च के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा अपग्रेड है. जानते है क्या मिलने वाला है.

यूजर के लिए नए फीचर

BHIM 3.0 में यूजर्स को कई ऐसे फीचर मिलेंगे जो अभी तलक निजी ऐप्स में ही नजर आते थे. उदाहरण के लिए Split expenses मतलब खर्चे का बंटवारा ऐप में ही हो जाएगा. बात चाहे यारों-दोस्तों के साथ खाने के बिल की हो या फिर फ्लैट का किराया शेयर करने की. अब कैलकुलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

Family mode फीचर भी जोड़ा गया है जिसकी मदद से यूजर्स परिवार के दूसरे सदस्यों को अपने अकाउंट में जोड़ पाएंगे. उनके लिए अपने अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे और उसकी लिमिट भी सेट कर पाएंगे. यही फीचर निजी ऐप्स में UPI Circle के नाम से पिछले कुछ महीनों से उपलब्ध है.

Spends analytics मतलब ऐप में होम स्क्रीन पर एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जो पैसे के आवन-जावन से जुड़े पूरे डिटेल्स बताएगा. बोल तो कितना खर्च हुआ और कितना अकाउंट में आया. डैशबोर्ड में खर्चे का ब्योरा उनकी कैटेगरी के हिसाब से नजर आएगा. माने फलां पैसा सब्जी तरकारी खरीदने पर खर्च हुआ तो फलां पैसा बिल भरने में इस्तेमाल हुआ. इसके साथ BHIM 3.0 नोटिफिकेशन की घंटी भी अब खूब बजाएगा. माने बिल पेमेंट से लेकर वॉलेट में लो-बैलेंस होने पर फोन स्क्रीन जुगजुगाने लगेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से GPay, PhonePe और Paytm का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, अगर आपका नंबर...

दुकानदारों के लिए भी नए फीचर्स

BHIM 3.0 में BHIM Vega के नाम से एक नया फीचर मिलेगा जो खासतौर से दुकानदारों के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से वो बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद के पेमेंट ले पाएंगे. BHIM 3.0 को धीरे-धीरे सभी प्‍लेटफॉर्म्‍स गूगल प्‍ले स्‍टोर, और एप्पल ऐप स्‍टोर पर उपलब्ध होगा. इसके अप्रैल 2025 तक सभी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.

वीडियो: कुणाल कामरा मामले को लेकर हंसल मेहता ने क्या किस्सा सुनाया?

Advertisement