बैटिंग करते हुए धोनी बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लग गए
धोनी के अंदर उनका कप्तान जाग गया.
Advertisement
28 मई. इंडिया और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मैच था. धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 113 रन मारे. वो भी 78 गेंदों पर. इस दौरान धोनी के बल्ले से 7 छक्के और 8 चौके निकले. 144.87 के स्ट्राइक रेट से ये पारी खेली. धोनी के 113 और केएल राहुल के 108 रनों की बदौलत इंडिया का स्कोर 50 ओवरों में 359 पहुंच गया. मगर इंडिया की पारी के दौरान एक मजेदार चीज हुई. वो ये कि पारी के 39वें ओवर में जब धोनी बैटिंग कर रहे थे तो एक मजेदार वाकया सामने आया. धोनी बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement