The Lallantop
Logo

पिता की मौत पर कादर खान के बेटे सरफराज़ ने रुला देने वाली बात कही है

जिसने पिता समान बताया, उसने मरने के बाद फोन तक नहीं किया.

Advertisement
शहूर डायलॉग राइटर और एक्टर कादर का निधन हो गया. सोशल मीडिया बॉलीवुड की हस्तियों के ‘RIP’ वाले ट्वीट और मैसेज से पटा पड़ा था. लेकिन अगर हम कादर साहब के बेटे और एक्टर सरफराज़ खान की बात सुनें, तो दिमाग में सिनेमा इंडस्ट्री की एक अलग तस्वीर उभरती है. जो कादर खान की मौत की खबर से भी ज़्यादा दुखी करने वाली है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement