The Lallantop
Logo

नाइजीरियन फ़िल्म इंडस्ट्री के एक्टर ओसिता इहेम, जिसके एक्सप्रेशन आपके हर मूड को दर्शाते हैं!

इनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है.

Advertisement

नॉलीवुड यानी नाइजीरियन फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता ओसिता इहेम. इनको आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा. मीम की फोटो में. ओसिता का जन्म 20 फरवरी 1982 को हुआ था. नाइजेरिया के इमो राज्य के एक छोटे शहर में.ओसिता के ज़्यादातर मीम्स उनकी 2002 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अकी ना उकवा’ और 2007 में रिलीज़ हुई ‘स्टबर्न फाइल्स’ के शॉट्स और क्रॉप्ड क्लिप्स हैं. अब तक ओसिता 100 से ऊपर फिल्में कर चुके हैं. उनको 2007 में ही अफ्रीका मूवी अवॉर्ड्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल गया था. देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement