क्या है थर्ड डिग्री टॉर्चर जिसे अमित शाह बंद करवाने की बात कह रहे हैं
'थर्ड डिग्री टॉर्चर का समय अब पुराना हो गया'
Advertisement
अमित शाह ने बात की थर्ड डिग्री टॉर्चर की. फिल्मों में भी थर्ड डिग्री की बात करते हुए सुनाई देते हैं लोग. कोई बहुत ही घटिया फिल्म देखने चला जाए तो हॉल से निकलके कहता है क्या थर्ड डिग्री टॉर्चर था. हमने लोगों से पूछा कि थर्ड डिग्री टॉर्चर कहने पर उनके ध्यान में क्या आता है. तो हमें ये जवाब मिले: बहुत मारते पीटते हैं. नाखून उखाड़ लेते हैं. भूखा-प्यासा रखते हैं. आंख में मिर्ची डाल देते हैं.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)



