बाएं हाथ के चाइनामैन बॉलर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने CSK को बड़ा झटका दिया. स्पिन खेलने के तीन उस्ताद भारतीय बैटर्स इस गेंदबाज की फिरकी में फंस गए. पहले उन्होंने फिफ्टी जड़ चुके ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी फ्लाइटेड गेंद से छकाया. फिर शिवम दुबे और दीपक हुड्डा भी शिकार बने. मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी के कॉमेंट्री पैनल में विग्नेश पुथुर के नाम पर चर्चा शुरू हो गई. इस दौरान रिकॉर्ड बुक खंगाले गए. पता चला कि विग्नेश ने तो अभी तक अपने स्टेट के लिए सीनियर लेवल पर कोई मैच भी नहीं खेला. तो अचानक ये खिलाड़ी सीधे मुंबई के डगआउट में कैसे पहुंच गया? इसके पीछे की कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.
'पिता ऑटोड्राइवर'.. MI के स्पिनर विग्नेश पुथुर की कहानी, अपने आइडल कुलदीप यादव से क्या सीखा?
सोशल मीडिया से लेकर टीवी के कॉमेंट्री पैनल में विग्नेश पुथुर के नाम पर चर्चा शुरू हो गई. इस दौरान रिकॉर्ड बुक खंगाले गए. पता चला कि विग्नेश ने तो अभी तक अपने स्टेट के लिए सीनियर लेवल पर कोई मैच भी नहीं खेला.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement