क्रिकेट समझने वाले मानते हैं कि सिडनी फ़्रांसिस बार्न्स से बेहतर बोलर पूरी दुनिया में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक, सारे प्लेयर्स का आम सहमति से मानना था कि इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सिडनी बार्न्स ही बोलिंग के गामा पहलवान हैं. क्लेम हिल नाम के एक ऑस्ट्रेलियन बाएं हाथ के खतरनाक बैटर थे. इन्होंने लगातार टेस्ट इनिंग्स में 99, 98, 97 के स्कोर बनाए थे. वहीं पर्थ में इंडियन टेस्ट साइड को लीड कर रहे जसप्रीत बुमराह ऑफ़िशली बीते 110 साल के बेस्ट टेस्ट बोलर बन चुके हैं. देखें वीडियो.
जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड चौंका देगा
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट ऐवरेज़ उनके साथ या उनसे पहले खेले किसी भी बोलर से बेहतर है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement