क्या चीन से डरकर कांग्रेस ने इस पुल को नहीं बनवाया था?
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का दावा है कि कांग्रेस ने चीन के डर से ये पुल नहीं बनवाया था.
Advertisement
हमारा पड़ोसी चीन. ताकत के मामले में उसको अमेरिका के बराबर ही समझिए. तो क्या इसकी वजह से पहले की कांग्रेस सरकार चीन से डरती थी? इतना डरती थी कि उसने इस डर की वजह एक जरूरी पुल नहीं बनवाया? एक वायरल हो रहे पोस्ट में तो यही दावा किया जा रहा है. बाकी सच्चाई इस वीडियो में जानिए.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)



