टीम इंडिया के ऑलराउंडर. Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच अक्षर ने बैटिंग, फील्डिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल कर दिया. स्पेल की आखिरी बॉल पर अक्षर ने न्यूजीलैंड के एकमात्र सेट बैटर केन विलियमसन का विकेट लिया. उनका ये विकेट टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को याद रहेगा. स्पेल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने विकेट लिया. वो भी सेट केन विलियमसन का. अक्षर के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले. पर वो बॉल मिस कर गए. विकेट के पीछे केएल राहुल ने आसान स्टंपिंग कर दी. विलियमसन 120 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. यहीं से मैच पलट गया. पूरी स्टोरी जानने के लिए देखें वीडियो.
Champions Trophy 2025: Axar Patel का दमदार परफॉर्मेंस, Rahul को भी रहेगा याद
स्पेल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने विकेट लिया. वो भी सेट केन विलियमसन का. अक्षर के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले. पर वो बॉल मिस कर गए. विकेट के पीछे केएल राहुल ने आसान स्टंपिंग कर दी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement