IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच हुए मैच भूलना मुश्किल है. पहले एनकाउंटर में LSG की जीत और दूसरे में RCB की. दोनों ही मैच में खूब अग्रेशन दिखा. 1 मई को खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली-नवीन-उल-ह़क और गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए थे. और पहला मैच जीतने के बाद LSG के आवेश खान ने हेलमेट ज़मीन पर पटक-कर सेलिब्रेट किया था. देखें वीडियो.