The Lallantop
Logo

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन का ट्रेलर बदन में झुरझुरी दौड़ा जाता है

वो फिल्म जिसके अंधे हीरो को मर्डर केस में धर लिया गया है.

आयुष्मान खुराना ने अभी तक एक ख़ास तरह के रोल किए हैं, लेकिन अब जिस फिल्म में वो काम कर रहे हैं उसमें उनका रोल कुछ अलग नज़र आ रहा है. फिल्म में तब्बू, राधिका आप्टे समेत कई जाने-माने कलाकार हैं. वीडियो में जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ और बातें.