भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन. विराट कोहली और श्रीकर भरत क्रीज़ पर थे. 125 रन पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे. भारत की पारी के 50वें ओवर में एक फैसला आया, जिसपर दूसरे दिन के खेल की सबसे ज़्यादा चर्चा है. यानी विराट कोहली का विकेट. विराट को अंपायर नितिन मेनन ने LBW आउट दिया, विराट ने तुरंत रिव्यू लिया.
LBW जैसा केस विराट कोहली के साथ पहले भी हुआ है!
मैट कुनेमान ने विराट को आउट किया.