The Lallantop

71वां शतक लगाकर भावुक हुए विराट कोहली ने अनुष्का के लिए गज़ब बात बोल दी

'बीते ढाई साल ने बहुत कुछ सिखाया है.'

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली (फोटो - AP)

विराट कोहली (Virat Kohli) का 71वां शतक आ गया है. क़रीबन तीन साल के बाद विराट ने आखिरकर शतकीय पारी खेल दी है. उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है. इस पारी में विराट 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेलकर नॉट आउट लौटे हैं. T20I फॉर्मेट में विराट का ये पहला शतक है. साथ में विराट T20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद विराट ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. उन्होंने कहा कि बीते सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. वो बोले,

Advertisement

‘बीते ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं एक महीने में 34 का होने वाला हूं. तो वो गुस्से वाले सेलिब्रेशन अब पुरानी बाते हैं. असल में, मैं हैरान था. ये वो फॉर्मेट है जिसमें मैं सबसे अंत में शतक आते हुए देखता हूं. बहुत सारी चीज़ें इकट्ठी हो गई थीं. टीम भी काफी ओपन और हेल्पफुल रही. मुझे पता था बाहर बहुत सारी चीज़े चल रही हैं. और मैंने अपनी अंगूठी को किस किया.’

अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए विराट ने कहा,

‘आप मुझे यहां खड़े देखते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है. वो हैं अनुष्का. यह शतक उनके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है. जब आपके पास कोई होता है जो चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखते हुए बातचीत कर रहा होता है, जैसे अनुष्का रही हैं. जब मैं वापस आया तो मैं रन बनाने के लिए बेताब नहीं था. भगवान ने मुझे जो पहले दिया है उसके लिए मैं आभारी था.

लोग बात कर रहे थे कि मैं शतक नहीं लगा पा रहा लेकिन मैं मुड़कर देखता था कि भागवान ने मुझे पहले ही काफी कुछ दिया है. इससे मैं काफी रिलैक्स्ड हुआ. मैं बस वापस आकर खुश था. छह सप्ताह की छुट्टी के बाद मैं तरोताजा हो गया. मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना थक गया था. प्रतिस्पर्धा इसकी अनुमति नहीं देती है, लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का आनंद लेने की अनुमति दी.’

Advertisement

बताते चलें, विराट ने आखिरी शतक 23 नवम्बर 2019 के दिन बांग्लादेश के खिलाफ़ लगाया था. ईडन गार्डन्स में हुए टेस्ट मैच में आई इस सेंचुरी के बाद विराट अब जाकर शतक लगा पाए हैं. और इस लंबे पीरियड में कई दफ़ा उन्हें चुका हुआ बताया जा चुका था. लेकिन अब इस कमाल की वापसी के साथ कोहली ने बता दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है.

अर्शदीप सिंह पर भरोसा तो करते हैं रोहित शर्मा, पर उनकी बात नहीं सुनते

Advertisement