The Lallantop

पाकिस्तान को सुनाते हुए, बड़ा ब्लंडर कर गए वसीम अकरम!

Wasim Akram का गुस्सा खत्म नहीं हो रहा. पाकिस्तान की परफ़ॉर्मेंस को देखते हुए अकरम ने उनका फ़्यूचर प्लान बता दिया है. हालांकि, इसमें अकरम ने एक बड़ी गड़बड़ कर दी है.

Advertisement
post-main-image
वसीम अकरम ने अपनी ही टीम के मजे ले लिए (AP, Getty)

पाकिस्तान T20 World Cup 2024 से बाहर हो चुका है. और इसके बाद से ही रिएक्शंस आ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी अपनी टीम के मजे लिए हैं. पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज़ से ही बाहर हो गई. फ़्लोरिडा में मौसम के चलते अमेरिका-आयरलैंड का मैच धुला और ऐसा होते ही अमेरिका की वापसी पक्की हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमेरिका पहले ही प्रयास में सुपर-8 में एंट्री कर गया है. साथ ही उन्होंने T20 World Cup 2026 के लिए क्वॉलिफ़ाई भी कर लिया है. और अकरम ने इस बात के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान का अगला प्लान बताते हुए अपनी टीम के मजे भी ले लिए. हालांकि, अकरम इसमें भी एक गड़बड़ कर गए.

यह भी पढ़ें: क़ुर्बानी के जानवर, कुदरत का निज़ाम... PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स

Advertisement

ICC द्वारा पोस्टेड एक वीडियो में अकरम कहते हैं,

'टीम USA को बधाई. अगर आप गेम को ग्लोबल करने की बात करें, तो उन्होंने बहुत शानदार काम किया है. USA का सुपर-8 में पहुंचना बेहतरीन है. वो वहां होना डिज़र्व करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को हराया था. इसीलिए वो, वहां हैं. और पाकिस्तान का अगला प्लान EK601 लेकर दुबई और फिर वहां से अपने-अपने शहर जाना है. और फिर देखते हैं कि क्या होता है.'

अकरम ने अपनी टीम की मौज तो ली, लेकिन इसी में इनसे एक ग़लती हो गई. ये ग़लत फ़्लाइट नंबर बता गए. एमिरेट्स की EK601 फ़्लाइट कराची से दुबई आती है. और पाकिस्तान वालों को तो अमेरिका से दुबई और फिर पाकिस्तान जाना होगा.

Advertisement

ख़ैर, अकरम भले ही ग़लत फ़्लाइट बता गए हों. लेकिन पाकिस्तान वाले आएंगे तो सही फ़्लाइट से ही. और वो भी बहुत जल्दी. अभी तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान बस कनाडा को हरा पाया है. 16 जून, संडे को इन्हें आयरलैंड से भिड़ना है.

लेकिन ये मैच फ़्लोरिडा में होगा और वहां के हालात मैच लायक दिख नहीं रहे हैं. एक मैच पहले ही यहां धुला जा चुका है. और पाकिस्तान का आखिरी मैच होने भी संभव नहीं लग रहा. वैसे इस मैच का कुछ खास मतलब अब बचा भी नहीं है. इस ग्रुप से दो ही टीम्स को आगे जाना था. और वो टीम्स तय हो चुकी हैं.

भारत तीन मैच जीतते ही क्वॉलिफ़ाई कर गया था. जबकि अमेरिका भी पांच पॉइंट्स के साथ क्वॉलिफ़ाई कर चुका है. आयरलैंड, पाकिस्तान और कनाडा इस ग्रुप से बाहर हो चुके हैं. भारत को अपना आखिरी लीग मैच 15 जून, शनिवार को कनाडा से खेलना है. लेकिन फ़्लोरिडा का मौसम देखते हुए, ये मैच हो पाना भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

वीडियो: क़ुर्बानी के जानवर, PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स

Advertisement