पाकिस्तान के लिए T20 World Cup 2024 खत्म हो गया. अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश में धुलने के साथ ही पाकिस्तान वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शंस भी आने शुरू हो गए.
क़ुर्बानी के जानवर, कुदरत का निज़ाम... PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स
Pakistan T20 World Cup से बाहर हो चुका है. अमेरिका-आयरलैंड का मैच धुलते ही पाकिस्तान की वापसी का टिकट कट गया. और ऐसा होते ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स समेत फ़ैन्स भी हल्ला करने लगे.

पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने X पर लिखा,
'पाकिस्तान की वर्ल्ड कप यात्रा खत्म हो गई.'
पूर्व क्रिकेटर और हाल तक टीम से जुड़े रहे मोहम्मद हफ़ीज़ लिखते हैं,
‘क़ुर्बानी के जानवर हाज़िर हों.’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बाहर, सौरभ नेत्रवलकर की कंपनी Oracle क्यों परेशान होगी?
एक और पोस्ट में हफ़ीज़ ने लिखा,
‘पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा- ऊपर बैठे लोग क्रेडिट लेते हैं, जिम्मेदारी नहीं.’
पाकिस्तान क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने पोस्ट किया,
‘डिज़र्विंग टीम सुपर 8 में जा रही है. अगर आप इस के भरोसे बैठे हैं कि आयरलैंड किसी को हरा देगा, तो आप क्वॉलिफ़ाई करना डिज़र्व नहीं करते. ये सोचिए भी मत कि ‘कुदरत का निज़ाम’ उनके काम आएगा जो डिज़र्विंग नहीं हैं और ना ही सुधरने को तैयार. सबकी नज़रें अब PCB चेयरमैन पर.’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा,
'USA सुपर-8 में पहुंच गया. क्रिकेट अब अमेरिका में मशहूर होगा. पाकिस्तान बाहर हो गया. अभी के लिए वह अच्छी व्हाइट बॉल साइड होने से बहुत दूर है.'
पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर लिखते हैं,
'लोगों के भरोसे से उलट, पाकिस्तान वाले अमेरिका और आयरलैंड का मैच धुलने के चलते नहीं बाहर हुए. वो बाहर हुए क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका से हार गया था.'
एक फ़ैन ने लिखा,
'हमने कैरेबियन प्रीमियर लीग के अनुभव के आधार पर आधी टीम चुनी. और हम कैरेबियन तक जा भी नहीं रहे.'
एक और फ़ैन ने लिखा,
‘एक फ़िटनेस कैंप में पाकिस्तानी आर्मी से ट्रेनिंग ली, T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से हारकर बाहर हो गए. जानी-पहचानी स्क्रिप्ट है.’
बता दें कि पाकिस्तान वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ़ एक मैच जीते हैं. उन्होंने कनाडा को सात विकेट से हराया था. जबकि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में वो अमेरिका से सुपर ओवर में हारे थे. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान सिर्फ़ 159 रन बना पाया. जवाब में नितीश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका मार, अमेरिका को भी सेम टोटल तक पहुंचा दिया.
इसके बाद हुआ सुपर ओवर. सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर 18 रन लुटा आए. हालांकि, इसमें विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान के ब्लंडर भी शामिल रहे. इन्होंने विकेट के पीछे कई रन बाई के रूप में दिए. जवाब में पाकिस्तान बस 13 रन बना पाया और मैच हार गया. इसके बाद ये लोग भारत से भी हारे.
पहले बैटिंग करते हुए भारत महज़ 119 रन बना पाया था. एक वक्त पर पाकिस्तान को जीत के लिए 47 गेंदों पर इतने ही रन चाहिए थे. और इनके हाथ में आठ विकेट थे. लेकिन फिर भी ये मैच हार गए. और फिर इन्होंने ने कनाडा को सात विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें जगाई थीं. लेकिन बारिश ने काम बिगाड़ दिया. अब पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर भी आगे नहीं जा सकता. अमेरिका पांच पॉइंट्स के साथ आगे बढ़ गया. इस ग्रुप से आगे जानी वाली पहली टीम इंडिया थी.
वीडियो: विरेंदर सहवाग का शाकिब अल हसन पर कॉमेंट, बांग्लादेश क्रिकेट को बुरा सुना गए!