The Lallantop

भारत की जीत पर MBA चायवाले ने वीडियो डाला, लोग बोले - 'ये इंडिया का बेस्ट प्लेयर है'

Team India के T20 World Cup का खिताब जीतने के बाद MBA Chaiwala AKA Praful Billore का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब तक इंटरनेट की जनता उनके ऊपर 'पनौती' वाले मीम्स बनाती थी, अब 'बेस्ट प्लेयर' बता रही है.

Advertisement
post-main-image
भारत की जीत के बाद MBA चाय वाले का वीडियो वायरल (फोटो: PTI)

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच. आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर मैच देखते होंगे, तब जरूर कोई बोलता होगा कि ‘यार हम ही पनौती हैं. जब साथ बइठ के मैच देखते हैं, इंडिया हार जाती है.’ कोई जगह का रेफरेंस देते होंगे कि यहां जब भी मैच देखो, तब टीम हार जाती है. 

Advertisement

कई लोग इस बात को मानकर टीवी पर मैच नहीं भी देखते. इन बातों की हवा इसलिए कि पिछले 11 सालों से टीम इंडिया कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. ऐसा ही कुछ हुआ MBA चाय वाला यानी प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA Chaiwala AKA Praful Billore) के साथ. सोशल मीडिया पर अक्सर MBA चायवाला पर ऐसे मीम्स बनते हैं कि वो ‘पनौती’ हैं. ऐसा दिखाया जाता रहा है कि प्रफुल्ल बिल्लोरे जिनसे भी मिलते हैं, उनके सितारे गर्दिश में चले जाते हैं. यहां तक कि वो जिस टीम का सपोर्ट करते हैं, उसकी लुटिया डुब जाती है.

ये भी पढ़ें: 'खेलना शुरू किया, तब वर्ल्डकप जीता और अब... ' रोहित के रिटायरमेंट से भावुक फैन्स को ये सुनना चाहिए

Advertisement

इस दलील के साथ उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप के दौरान खुद प्रफुल्ल बिल्लोरे ने भी इस बात को मान लिया और शायद इसी वजह से उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया की जगह साउथ अफ्रीका को सपोर्ट किया. फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने X पर पोस्ट किया,

“मैं साउथ अफ्रीका को सपोर्ट कर रहा हूं.”

इस ट्वीट के बाद इंटरनेट की जनता ने उनकी खूब सराहना की. लोगों ने उन्हें सच्चा देशभक्त बता दिया. शनिवार, 29 जून को जब फाइनल मैच हुआ तो साउथ अफ्रीका की टीम लगभग जीता हुआ मैच हार गई. इसके बाद प्रफुल्ल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद खुशी के आंसू पोंछते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी T-shirt ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा, जिसपर लिखा था,

Advertisement

“पनौती...नफरत ही नया प्यार है.”

देखते ही देखते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी पर वायरल होने लगा. लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा,

“धन्यवाद भाई. अगली पीढ़ी को शायद आपके योगदान के बारे में न पता चल पाए. लेकिन हम हमेशा याद रखेंगे कि आप इस मैच के सच्चे इम्पैक्ट प्लेयर हैं.”

केशव नाम के यूजर ने लिखा,

“इसके योगदान को भूला नहीं जाना चाहिए. ऑफ फील्ड ये हमारे बेस्ट प्लेयर हैं.”

एक अन्य यूजर ने प्रफुल्ल की फोटो को एडिट कर लिखा,

“आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. प्लीज आप रोइए मत. आप बेस्ट हैं.”

इशिता पांडे नाम की यूजर ने लिखा,

“ऐसा इंसान जिससे कोई नफरत नहीं करेगा.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“वह आदमी जिसने नफरत को प्यार में बदल दिया. उसके लिए अपार सम्मान.”

प्रफुल्ल के इस पोस्ट के नीचे ऐसा ही सैकड़ों और कॉमेंट्स हैं, जिसमें लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. मज़े के साथ.

वीडियो: T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!

Advertisement