The Lallantop

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट के दौरान ही किया रिटायरमेंट का ऐलान!

ओवल के बाद खेलते नहीं दिखेंगे ब्रॉड

Advertisement
post-main-image
स्टुअर्ट ब्रॉड अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे (गेटी, स्क्रीनग्रैब)

स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. जी हां, Ashes 2023 के बाद ब्रॉड क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे. ओवल में चल रहे ऐशेज़ 2023 पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा की. 37 साल के ब्रॉड का क्रिकेट करियर 17 साल तक चला. उन्होंने 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 T20I मैच खेले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक 845 टेस्ट विकेट्स हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अभी एक और पारी खेलनी है. ब्रॉड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वालों की लिस्ट में नंबर पांच पर हैं. वह 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ़ दूसरे पेसर हैं. ओवल टेस्ट में ही उन्होंने 150 ऐशेज़ विकेट्स भी पूरे किए. ब्रॉड ने चार ऐशेज़ सीरीज़ के साथ 2010 का T20 वर्ल्ड कप भी जीता था.

ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ये फ़ैसला शुक्रवार की शाम ही लिया था. और इस बारे में उन्होंने अपने मित्र जेम्स एंडरसन, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को बता दिया था. ब्रॉड बोले,

Advertisement

‘कल या फिर सोमवार को मेरा क्रिकेट का आखिरी गेम होगा. यह एक कमाल की यात्रा रही है. नॉटिंघम और इंग्लैंड के बैज़ पहनना बहुत गर्व की बात है. मैं क्रिकेट को अभी भी उतना ही प्यार कर रहा हूं जितना पहले करता था. यह एक कमाल की सीरीज़ रही है. मैंने हमेशा ही टॉप पर फ़िनिश करना चाहा है और यह सीरीज़ सबसे ज्यादा मज़ेदार और एंटरटेनिंग सीरीज़्स में से एक रही है.’

उन्होंने आगे कहा,

‘मैंने पिछली रात स्टोक्स से और आज सुबह चेंजिंग रूम में ये बात बोली. ईमानदारी से कहूं तो यही सही वक्त लगा.'

नॉटिंघम के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेले ब्रॉड साल 2015 के ट्रेंट ब्रिज़ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिर्फ़ 15 रन देकर आठ विकेट लिए थे. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ब्रॉड को क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए साल 2016 में ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (MBE) का सदस्य चुना गया था. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉड को शुक्रिया कहा है. और साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

वीडियो: ऐशेज़ 2023 में जो रूट कैच मिस तो नहीं कर दिया?

Advertisement

Advertisement