The Lallantop

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए से होने वाले दूसरे टेस्ट से ऐन पहले मुंबई लौटे

अय्यर के जाने के बाद में पहले मैच में उप-कप्तान रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं. टीम में अय्यर की जगह किसी और को शामिल नहीं किया गया है. टीम में एक और बदलाव किया गया है, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खलील अहमद की जगह शामिल किया गया.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान चुना गया था. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से कुछ घंटे पहले ही मुंबई लौट गए. वो दूसरे मैच के लिए लखनऊ नहीं लौटेंगे. अय्यर इस सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे थे. दोनों देश के बीच खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अय्यर रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं. वो थकान और कमर की परेशानी के कारण ब्रेक ले रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अय्यर ने सिलेक्टर्स को दी जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया,

उन्होंने हमें सूचित किया है कि वो  रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे और यह अच्छी बात है कि उन्होंने यह साफ़ कर दिया है. सलेक्टर्स अब उनके भविष्य को लेकर स्पष्ट हैं. वह आने वाले महीनों में रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. उन्होंने बोर्ड को सूचित किया है कि वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर से सलाह लेकर अपने शरीर का आकलन करेंगे और फिर इस पर फैसला लेंगे.

Advertisement
ध्रुव जुरेल को मिली कप्तानी

अय्यर के जाने के बाद में पहले मैच में उप-कप्तान रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं. टीम में अय्यर की जगह किसी और को शामिल नहीं किया गया है. टीम में एक और बदलाव किया गया है, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खलील अहमद की जगह शामिल किया गया. 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए थे. लखनऊ में खेले गए टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में आठ रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी नहीं आई. इससे पहले दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. वेस्ट जोन के लिए उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 25 और 12 रन ही बना पाए थे. 

टेस्ट टीम में वापसी की राह पर श्रेयस अय्यर

इसकी वजह है उनका हाल का प्रदर्शन. उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. वो टीम की जीत की बड़ी वजह थे. वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान और खिलाड़ी कमाल का रहा था. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी. पंजाब किंग्स के कप्तान रहते हुए श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों की 17 पारियों में 604 रन बनाए. इस दौरान वो 5 बार नॉट-आउट रहे.

Advertisement

हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नहीं चुना गया. वहीं एशिया कप के लिए भी उनका नाम टीम में शामिल नहीं था. सिलेक्टर अजीत अगरकर ने तब कहा था कि श्रेयस अय्यर कुछ गलत नहीं कर रहे है. हालांकि टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकता है. केवल यही वजह है कि अय्यर टीम में नहीं है. 

अय्यर लंबे समय से नहीं खेले हैं टेस्ट मैच

श्रेयस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से बाहर हुए थे. उस समय वो फॉर्म में नहीं थे और चोटिल भी हो गए थे. हालांकि चोट को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद से वो टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया था. वह अभी तक 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम हैं.

वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा

Advertisement