The Lallantop

रोहित भाई आप... हिटमैन ने पूरा किया वादा तो भावुक हो बोले पुलिसकर्मी

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित के लिए मौजूदा अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ ठीक नहीं जा रही है. वह पहले दोनों मैचेज़ में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. लेकिन इस हाल में भी रोहित को एक पुराना वादा याद रहा.

Advertisement
post-main-image
रोहित की दरियादिली की खूब तारीफ़ हो रही है (एपी फ़ाइल)

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित के लिए मौजूदा अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ ठीक नहीं जा रही है. वह पहले दोनों मैचेज़ में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. लेकिन इस हाल में भी रोहित को एक पुराना वादा याद रहा. और उन्होंने ये वादा पूरा भी किया. बात इंदौर में हुए T20I मैच की है. रोहित ने इस मैच के बाद अपना एक पुराना वादा पूरा किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रोहित ने ये वादा इंदौर के मशहूर ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह से किया था. रणजीत ने रोहित की इस दरियादिली की कहानी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की. उन्होंने लिखा,

'जब लास्ट टाइम भारतीय टीम इंदौर आई थी, तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा जी से मेरी मुलाकात हुई. मैंने उनसे ऑटोग्राफ़ का कहा, पर duty के कारण उनसे मैं ये ले नहीं पाया. पर ये बात कप्तान को याद थी.. इस बार जाते-जाते वो इंडियन टीम के बस ड्राइवर सर को अपना ऑटोग्राफ़ और अपनी भावना मेरे प्रति प्यार को वो शब्दों में लिख कर गए.

और कहा- ये क्रेज़ी मैन रणजीत तक पहुंचा देना.. कप्तान साहब आपके इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया... खिलाड़ी सिर्फ़ खेल से महान नहीं बनता. साथ-साथ ऐसी सोच ही उसको महान बनाती है! रोहित भाई you are the best.'

Advertisement

इस लेख के साथ रणजीत ने रोहित का ऑटोग्राफ़ भी शेयर किया. इसमें रोहित ने लिखा था,

'आपकी एनर्ज़ी बहुत प्यारी है. आपको बहुत सारी सफलता मिले, इसकी कामना करता हूं.'

यह भी पढ़ें: मैच से पहले हुई डील हारिस रऊफ ने तोड़ी, फिर ऐसा कूटे गए हमेशा याद रखेंगे!

Advertisement

बता दें कि रणजीत अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफ़िक मैनेज़ करने के लिए जाने जाते हैं. वह माइकल जैक्सन के अंदाज में मूनवॉकिंग करते हुए ट्रैफ़िक मैनेज़ करते हैं. और इसीलिए लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. रणजीत की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. कई लोगों ने इस पर कॉमेंट कर रोहित शर्मा की तारीफ़ की.

हालांकि, मैदान के अंदर रोहित सिर्फ़ आलोचना ही बटोर रहे हैं. 2022 वर्ल्ड कप के बाद वह पहली बार T20I में लौटे. और अभी तक दो मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पहले मैच में वह शुभमन गिल के साथ हुई गलतफहमी के बाद रनआउट हो गए थे. जबकि दूसरे मैच में वह अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया ने दोनों मैच अपने नाम किए. तीन मैच की सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे है. सीरीज़ का तीसरा मैच 17 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा. अगर टीम ये मैच जीत गई तो रोहित कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय बन जाएंगे.

वीडियो: PAK vs NZ T20 में Finn Allen की इतनी खतरनाक बैटिंग देखी?

Advertisement