The Lallantop

राहुल द्रविड़ और धोनी जैसों दिग्गजों पर कैसे भारी पड़ी ऋषभ पंत की एक पारी?

पंत ने फिर किया कमाल.

post-main-image
85 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत ( फोटो क्रेडिट : AP)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल कर दिया. ऋषभ पंत ने सिर्फ 71 गेंदों में 85 रन की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और दो छक्के भी शामिल है. विदेशी धरती पर ऋषभ पंत का ये पहला अर्धशतक है. साथ ही पिछली चार पारियों में ऋषभ का ये तीसरा अर्धशतक भी है. 24 साल के ऋषभ पंत ने अपनी 85 रन की पारी की बदौलत 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मौजूदा इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम था. राहुल ने साल 2001 में डरबन वनडे में 77 रन की पारी खेली थी. इस मामले में एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2013 में जोहानसबर्ग में 65 रन की पारी खेली थी. गौर हो, अब पंत के नाम साउथ अफ्रीकी में टेस्ट और वनडे में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले पंत ने केपटाउन टेस्ट में शतक ठोककर इतिहास रचा था. वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय और एशियाई विकेटकीपर बने थे. बता दें कि धवन और कोहली के आउट होने के बाद पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. और उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को शानदार तरीके से संभाला. सबसे पहले ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. बाद भी पंत ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा. और कप्तान केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. राहुल ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन की पारी खेली. राहुल के आउट होने के तुरंत बाद पंत भी चलते बने. उनके पास शतक बनाने का पूरा मौका था. लेकिन वह तबरेज शम्सी की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हुए. बताते चलें कि पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है. और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंत और राहुल के पचासे के दम पर भारत ने छह विकेट खोकर 50 ओवर्स में 287 रन बनाए. और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य रखा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है.