हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया के बड़बोले कप्तान. हार्दिक मैदान पर चाहे जैसा खेलें, हाथ में माइक आते ही लंबी-लंबी बातें करने लगते हैं. और यही बातें अक्सर पलटकर उन्हें काटने चली आती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच हुए पांचवें T20I के बाद. इस बार हार्दिक को ना सिर्फ़ ग्राउंड में, बल्कि इसके बाहर भी तगड़े जवाब मिले. और ये जवाब देने वाले रहे वेस्ट इंडीज़ के विकेट कीपर बल्लेबाज निकलस पूरन.
हार्दिक को मारे दो छक्के फिर इंस्टाग्राम पर गज़ब मौज ले गए निकलस पूरन!
हार्दिक को याद रहेंगे पूरन.


पूरन ने भारत के खिलाफ़ T20I सीरीज़ में जमकर रन बनाए. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए पूरन ने इस सीरीज़ में 184 रन बनाए. पूरन ने इस सीरीज़ में 41, 67, 20, 1 और 47 रन की पारियां खेलीं. भारतीय बोलर्स को पूरन ने खूब परेशान किया. और पांचवें मैच में बैटिंग के बाद पूरन ने सोशल मीडिया पर भी हार्दिक को खूब हौंका.
हुआ ये कि सीरीज़ के तीसरे T20I के बाद हार्दिक ने मैच के बाद पूरन को चैलेंज सा किया था. वह बोले थे,
'पूरन बैटिंग के लिए नहीं आए जिससे हमें अपने पेसर्स को रोकने और अक्षर के चार ओवर्स फिंकवाने में मदद मिली. अगर निकी मारना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे मारने दीजिए, यही प्लान था. मुझे ऐसे कंपटिशन पसंद हैं. मुझे पता है कि वह इसे सुनेंगे और अगले मैच में मुझे पीटने की कोशिश करेंगे.'
हालांकि चौथे मैच में ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन पांचवें मैच में पूरन ने हार्दिक को तगड़ा जवाब दे ही दिया. उन्होंने हार्दिक की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े. और फिर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर हार्दिक के मजे भी लिए. पूरन ने हार्दिक के पुराने बयान और अपने छक्कों वाली एक से ज्यादा तस्वीरें लगा हार्दिक के ज़ख्मों पर खूब नमक छिड़का.
बता दें कि पूरन मैच के तुरंत बाद वहां से निकल गए थे. उन्हें फ़्लाइट लेनी थी. इसीलिए वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल ने उनकी जगह मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड कलेक्ट किया. जानने लायक यह भी है कि पूरन के विकेट में हार्दिक का भी रोल था. हार्दिक ने ही तिलक वर्मा की गेंद पर पूरन का कैच लपका था.
इस सीरीज़ को 3-2 से हारने के बाद भारतीय टीम अब आयरलैंड का दौरा करेगी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी और सितांशु कोटक की कोचिंग वाली ये टीम आयरलैंड में तीन T20I मैच खेलेगी. इसके बाद टीम को एशिया कप में खेलना है.
वीडियो: टीम इंडिया के हारते ही हार्दिक पांड्या का कौन सा बयान याद आ गया?

















.webp)



