The Lallantop

धोनी की तारीफ करते हुए तमिल नाडु के सीएम ने क्या उम्मीद जता दी?

धोनी को बताया तमिल नाडु का गोद लिया बेटा.

Advertisement
post-main-image
सरकारी कार्यक्रम में सीएम के साथ मौजूद रहे धोनी (पीटीआई फोटो)

महेंद्र सिंह धोनी. इनके जलवे ऐसे हैं कि दुनिया इनकी फ़ैन हुई पड़ी है. सालों तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले थला पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. और उनके साथ इस टीम ने कई ट्रॉफीज़ पर भी कब्जा किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजकल धोनी IPL2023 में CSK को लीड कर रहे हैं. और उनके हर मैच में कमाल हो रहा है. धोनी की बैटिंग देखने के लिए फ़ैन्स दीवाने हुए जा रहे हैं. तो विकेट के पीछे से भी वह अपने फ़ैन्स को पहले जैसे ही सेलिब्रेट करने के मौके दे रहे हैं. और अब धोनी की तारीफ करने वालों की लिस्ट में एक बड़ा नाम शामिल हो गया है.

# MK Stalin Dhoni

तमिल नाडु के चीफ़ मिनिस्टर एमके स्टालिन ने धोनी को 'तमिल नाडु का गोद लिया बेटा' बता दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि धोनी IPL2023 के बाद भी CSK के लिए खेलते रहेंगे. स्टालिन स्पोर्ट्स केंद्रित तमिल नाडु चैंपियनशिप फाउंडेशन के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.

Advertisement

इस फाउंडेशन को तमिल नाडु स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने लॉन्च किया है. और इसके जरिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से स्पोर्ट्स को प्रमोट किया जाएगा. 3 मई को हुए फाउंडेशन के प्री-लॉन्च से अब तक तमिल नाडु सरकार के शेयर्स के माध्यम से इसमें 23.50 करोड़ रुपये इकट्ठे हो चुके हैं.

इससे पहले धोनी ने इस योजना का लोगो और पोर्टल लॉन्च किया. इसी मौके पर इसका लोगो, मैस्कॉट और थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया. स्टालिन ने इस मौके पर ये भी उम्मीद जताई कि इसके जरिए खेलों में और नए हीरों को तलाशा जाएगा. स्टालिन बोले,

'तमिल नाडु के बाकी लोगों की तरह, मैं भी एम एस धोनी का बहुत बड़ा फ़ैन हूं. हाल ही में मैं धोनी की बैटिंग देखने दो बार चेपॉक स्टेडियम गया था. मैं उम्मीद करता हूं कि तमिल नाडु का गोद लिया बेटा CSK के खेलता रहेगा. वह लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं. इसीलिए वह इस पहल के अम्बैसडर हैं. हम तमिल नाडु से बहुत सारे धोनी निकालना चाहते हैं. ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि बाकी स्पोर्ट्स से भी.'

Advertisement

बात CSK की करें तो यह टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम ने 11 मैच में 13 पॉइंट्स बनाए हैं. धोनी के अंडर टीम ने चार IPL टाइटल्स जीते हैं. इस टीम से ज्यादा टाइटल्स सिर्फ़ मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. रोहित की टीम के नाम पांच IPL टाइटल्स हैं.

वीडियो: IPL 2023: धोनी की रिटायरमेंट पर बात करते हुए सुरेश रैना ने क्या खुलासा कर दिया?

Advertisement